(भोपाल)सकारात्मक सोच संस्था ने 500 थालियों के साथ 5 और बर्तन बैंक का किया शुभारंभ

  • 27-Sep-25 12:00 AM

भोपाल,27 सितंबर (आरएनएस)। स्वच्छता सेवा के तत्वाधान में आज सकारात्मक सोच टीम द्वारा भारतीय स्टेट बैंक महिला क्लब अध्यक्ष गीतू शेखर शर्मा, ॥श्वञ्ज बैंक की शाखा ब्रांच मैनेजर भेल से अलका यादव, भोपाल की जानी-मानी शख़्सियत राधिका कृष्णन देशमुख एवं टीम की समस्त सदस्यगण शामिल हुए।गीतू शेखर शर्मा ने सकारात्मक सोच टीम के कार्यों की सराहना करते हुए बड़ी सूक्ष्मता से हमारे प्रयासों को समझा। उनके कर कमलों से पाँच बर्तन बैंक की शुरुआत हुई तथा सुंदर वन नर्सरी में आम का पौधा भी रोपा गया। साथ ही उन्होंने टीम के सहयोगियों का सम्मान भी किया।महिलाओं द्वारा बनाए गए अद्भुत एवं कलात्मक वस्तुओं को मैडम ने बड़ी बारीकी से देखा और उनकी दिल से प्रशंसा की। यह दिन हमारी टीम के लिए प्रेरणादायक और अविस्मरणीय रहा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment