(भोपाल)सड़कों व नाला-नालियों के किनारे से मिट्टी, कचरा तत्काल उठवाएं

  • 20-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 20 जून (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाए रखने तथा वर्षा ऋतु में नाला-नालियों के बहाव को निर्बाध बनाए रखने के दृष्टिगत शुक्रवार को वी.सी.के माध्यम से सड़कों एवं नाला-नालियों के किनारे पड़ी मिट्टी व कचरे, नाला-नालियों की सफाई के दौरान निकले कचरे-मलमे को शीघ्रता से उठवाने एवं नाला-नालियों के बहाव को निर्बाध बनाए रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने कचरे का पृथक्कीकरण बेहतर ढंग से करने, सफाई कार्य के दौरान सफाईकर्मियों द्वारा भक्कू का उपयोग अनिवार्य रूप से करने, अवैध रूप से लगे बैनर, पोस्टर, पम्पलेट आदि तत्काल हटवाने, सड़कों पर स्वतंत्र विचरण करने वाले पशुओं को हटाने हेतु त्वरित कार्यवाही करने, सेंट्रल वर्ज, डिवाइडर आदि के आसपास से धूल, मिट्टी साफ कराने और हरित क्षेत्रों से कचरा तत्काल उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को प्रात: वी.सी. के माध्यम से निगम के अधिकारियों को निर्देशित कि वर्षा ऋतु में नाला-नालियों के बहाव को निर्बाध बनाये रखने तथा अनावश्यक रूप से बहाव में बाधा उत्पन्न न होने देने के दृष्टिगत नाला-नालियों के किनारे पड़ी मिट्टी को सफाई मित्रों की टीमें लगाकर तत्काल उठवाये और नाला-नालियों की सतत रूप से निगरानी की जाये ताकि कहीं भी पानी का बहाव अवरूद्ध न हो। निगम आयुक्त ने नाला-नालियों की सफाई के दौरान निकले कचरे, मिट्टी, मलमे आदि को शीघ्रता से उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने गीला-सूखा व अन्य प्रकार के कचरे का पृथक्कीकरण बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने, सेन्ट्रल वर्ज, डिवाइडर आदि स्थानों से धूल मिट्टी तत्काल उठवाने, हरित कचरों से कचरा तत्काल उठवाने, सफाई कार्य के दौरान सफाई मित्रों द्वारा कचरा एकत्र करने हेतु भक्कू का उपयोग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने दीवारों, खंबो आदि स्थानों पर बिना अनुमति लगाये गये बैनर, पोस्टर, पंपलेट व अन्य प्रचार सामग्री को तत्काल हटवाने, सड़कों पर स्वतंत्र रूप से विचरण करने वाले पशुओं को तत्काल सड़कों से हटाने के निर्देश दिए। नारायन ने निर्देशित किया कि वर्षा के दौरान विशेष रूप से सड़कों की निगरानी करें और कहीं भी सड़क पर पशु नजर आये तो तत्काल ऐसे पशुओं को सड़क से हटाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment