(भोपाल)सड़क हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

  • 19-Jul-25 12:00 AM

भोपाल,19 जुलाई (आरएनएस)। गोविंदपुरा इलाके में शुक्रवार की रात मंदिर जा रही महिला को फैक्ट्री की स्टाफ बस ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक का संतुलन एक पानी से भरे गढ्?ढे में टायर पडऩे के बाद बिगड़ा था। घटना में बाइक चला रहे भाई को मामूली चोट आई हैं। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक, किरण केतवास (48) साकेत नगर में रहती थी। वह गृहिणी थीं। शुक्रवार की रात को अपने भाई उमेश केतवास के साथ बाइक पर सवार होकर मंदिर जा रही थी। बरखेड़ा में बाइक का टायर पानी से भरे गढ्ढे में पड़ गया।इससे बाइक का संतुलन बिगड़ा, महिला बाइक से गिर गई। इसी बीच पीछे से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी। इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शनिवार की सुबह उसकी मौत हो गई।टक्कर मारने वाली बस मंडीदीप से मजदूरों को लाने और ले जाने का काम करती है। घटना के समय बस में मजदूर सवार थे। पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment