(भोपाल)सड़क हादसे में पोकलेन ऑपरेटर की मौत
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 जुलाई (आरएनएस)। सूखी सेवनिया में मंगलवार की रात को अज्ञात कार ने बाइक सवार पोकलेन मशीन ऑपरेटर को रौंद दिया। गंभीर रूप से जख्मी युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान बधवार सुबह मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक 41 वर्षीय सुरेश डाबर रतनपुर में एक पोकलेन मशीन मशीन ऑपरेट करने का काम करता था। वह मूल रूप से रायसेन जिले का रहने वाला था। मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह अपनी बाइक से जा रहा था, तभी इमलिया के पास उसे किसी अज्ञात कार ने रौंद दिया।जख्मी हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के दो बेटे और दो बेटी हैं। बुधवार की दोपहर को पीएम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है। अंतिम संस्कार पैतृक गांव में ही होगा। रिश्तेदार गांव के लिए शव को लेकर रवाना हो चुके हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...