(भोपाल)सफाई अपनाओ बीमारी भगाओÓÓ अभियान
- 02-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 2 जुलाई (आरएनएस)।महापौर मालती राय ने निर्देशित किया है कि सफाई अपनाओं बीमारी भगाओÓÓ राष्ट्र व्यापी अभियान के तहत निर्धारित कैलेंडर अनुसार सभी गतिविधियों का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए और विद्यार्थियों व एनजीओ, स्वसहायता समूह के सदस्यों एवं आमजन को स्वच्छता एवं बीमारियों से बचाव, बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार हेतु जागरूक करने के निर्देश भी दिए। बैठक में महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, अपर आयुक्त देवेन्द्र सिंह चौहान, सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान सहित शहर के स्वच्छ एम्बेसेडर, एनजीओ के प्रतिनिधि व निगम अधिकारी मौजूद थे।महापौर मालती राय ने बुधवार को आईएसबीटी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम भोपाल की स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने वाले स्वच्छ एम्बेसेडर, एनजीओ के पदाधिकारियों की बैठक आहूत की। महापौर मालती राय ने गत 01 जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 तक चलने वाले सफाई अपनाओं बीमारी भगाओÓÓ अभियान के लिए निर्धारित कैलेंडर अनुसार स्वच्छता की गतिविधियां बेहतर ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। महापौर राय ने निर्देशित किया कि सफाई अपनाओं बीमारी भगाओÓÓ राष्ट्र व्यापी अभियान में जल जनित व संक्रामक बीमारियों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार संबंधी जानकारी आमजन तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक करें साथ ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों को जीवीपी को चिन्हित कर उसकी साफ-सफाई एवं सौन्दर्यीकरण, सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई एवं बेहतर रख रखाव हेतु संचालकों को प्रेरित करने, आमजन से घर-घर जाकर तथा आंगनबाड़ी व विद्यालयों में स्वच्छता की गतिविधियां आयोजित कर स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर केन्द्रित चर्चा करने और आम नागरिकों सहित बच्चों/विद्यार्थियों को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के निर्देश भी दिए।महापौर राय ने निगम अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के तहत तथा अन्य दिनों में भी पेयजल की गुणवत्ता का नियमित रूप से परीक्षण एवं सैंपल की जांच उपरांत ही जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। महापौर राय ने निर्देशित किया कि अभियान के तहत अंतर विभागीय समन्वय एवं मॉनीटरिंग, कचरे का पृथक्कीकरण एवं पृथक्कीकृत कचरे का संग्रहण व परिवहन सुनिश्चित किया जाए।
Related Articles
Comments
- No Comments...