(भोपाल)सबनानी ने कलेक्टर संग किया आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण
- 16-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 16 जुलाई (आरएनएस)।भाजपा प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी ने कलेक्टर लोकेंद्र विक्रम सिंह के साथ दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड 29 में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।जनवरी 2025 में बाणगंगा परियोजना के अन्?तर्गत शबरी नगर नेहरू नगर आंगनबाड़ी क्र. 1061 प्रशासन के आदेश एवं महिला बाल विकास विभाग के अन्?तर्गत नोवल सोशल फाउण्?डेशन को ट्रांसफोर्मेशन के लिए मिली। जिसे दो माह में पूरा कर दिया गया। यह आंगनबाड़ी ट्रांसफोर्मेशन प्रोजेक्?ट के तहत मिली पहली आंगनबाड़ी थी जो प्रोटो टाइप आंगनबाड़ी बनी। यहां पर पेरेन्?ट कॉर्नर डॉक्?टर कॉर्नर फीडिंग कॉर्नर प्?ले जोन पोषण वाटिका हैडवॉश युनिट रिप्?ले टीवी बच्?चों के फर्नीचर मच्?छरजाली जैसी सुविधायें दी गई। इसमें वाटर हारवेस्टिंग भी की गई। नवाचार करते हुए सूचनाओं के लिए क्?यूआर कोड भी लगाये गये हैं। यह आंगनबाड़ी सभी के आकर्षण का केन्?द्र बन गई है। बच्?चों की संख्?या भी बढ़ गई है। बुधवार को निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय विधायक सबनानी ने आंगनबाड़ी केंद्र निरीक्षण के दौरान चिन्हित आवश्यकताओं एवं कमियों के शीघ्र निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीम अर्चना शर्मा महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुनील सोलंकी परियोजना अधिकारी अखिलेश चतुर्वेदी एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।सबनानी ने कहा कि यह आंगनबाड़ी केंद्र आदर्श केंद्र के मॉडल के रूप में विकसित किया गया है। उन्होंने बच्चों को फलों का वितरण भी किया। इस अवसर पर माता शबरी मंडल के अध्यक्ष हेमंत बडगैया, पंकज त्रिपाठी, राजेंद्र राठौर, दिनेश दुबे सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...