(भोपाल)सभी वार्ड क्षेत्रों में नागरिकों को बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं

  • 26-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 26 जून (आरएनएस)।महापौर मालती राय द्वारा शहर के नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत निगम के जोन कार्यालयों के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में महापौर राय ने गुरूवार को जोन क्र. 03, जोन क्र. 04 एवं जोन क्र. 18 के कार्यों की समीक्षा की और सभी वार्ड क्षेत्रों में नागरिकों को बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने, विकास एवं जनसुविधा के कार्यों को त्वरित गति से सम्पादित करने, राजस्व आय में वृद्धि एवं प्रभावी ढंग से वसूली सुनिश्चित करने एवं वर्षा ऋतु में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने तथा नाला-नालियों पर सतत् रूप से निगरानी रखने और शहर में कहीं भी जल ठहराव की स्थिति निर्मित न होने देने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान महापौर परिषद के सदस्य मनोज राठौर, जोन अध्यक्ष सुनीता भदौरिया, पार्षदगण मोहम्मद सरवर, शैलेष साहू, ज्योति मिश्रा, शीतल वर्मा के अलावा जोनल अधिकारीगण, संबंधितों जोनों के यांत्रिक, जलकार्य व विद्युत विभागों के सहायक यंत्रीगण, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी आदि मौजूद थे। महापौर मालती राय ने आई.एस.बी.टी. स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में जोन क्र. 03, 04 एवं 18 के अंतर्गत साफ-सफाई, जलापूर्ति, यांत्रिक कार्यों, स्ट्रीट लाईट के अलावा अन्य विकास एवं जनसुविधा के कार्यों व राजस्व वसूली की समीक्षा की। महापौर राय ने निर्देशित किया कि नागरिकों को बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत विकास एवं जनसुविधा कार्यों को शीघ्रता से निष्पादित किए जाए। राय ने शहर की साफ-सफाई को और अधिक बेहतर बनाए रखने तथा वर्षा ऋतु में नाला-नालियों पर सतत् रूप से निगरानी रखने, जल की निकासी को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने और शहर में कहीं भी जल ठहराव की स्थिति निर्मित न होने देने के निर्देश दिए। महापौर राय ने यांत्रिक संबंधी कार्यों, स्ट्रीट लाईटों में आवश्यक सुधार कार्यों को त्वरित गति से कराने के निर्देश दिए साथ ही नागरिकों को पर्याप्त मात्रा एवं समुचित दबाव के साथ जलापूर्ति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।महापौर मालती राय ने राजस्व आय में वृद्धि करने एवं राजस्व वसूली हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ करने के निर्देश भी दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment