(भोपाल)सभी वार्ड क्षेत्रों में नागरिकों को बेहतर से बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं
- 27-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 27 जून (आरएनएस)। महापौर मालती राय द्वारा शहर के नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत निगम के जोन कार्यालयों के कार्यों की समीक्षा की जा रही है। इसी क्रम में महापौर राय ने शुक्रवार को जोन क्र. 10 एवं 21 के कार्यों की समीक्षा की और सभी वार्ड क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने, विकास एवं जनसुविधा संबंधी कार्यों को शीघ्रता से निष्पादित करने, राजस्व आय एवं राजस्व वसूली में वृद्धि हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, वर्षा ऋतु में साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने तथा नाला-नालियों पर सतत् रूप से निगरानी रखने और शहर में कहीं भी जल ठहराव की स्थिति निर्मित न होने देने, पेड़-पौधों की आवश्यकता अनुसार कटाई, छटाई कराने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान महापौर परिषद के सदस्यद्वय सुषमा बाबीसा व जगदीश यादव, जोन अध्यक्षद्वय बाबूलाल यादव व आरती अनेजा, पार्षदद्वय अजीजुद्दीन, राजमणि ऊइके के अलावा जोनल अधिकारीगण, संबंधितों जोनों के यांत्रिक, जलकार्य व विद्युत विभागों के सहायक यंत्रीगण आदि मौजूद थे। महापौर मालती राय ने आई.एस.बी.टी. स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में जोन क्र. 10 एवं 21 के अंतर्गत साफ-सफाई, जलापूर्ति, यांत्रिक कार्यों, स्ट्रीट लाईट के अलावा अन्य विकास एवं जनसुविधा के कार्यों व राजस्व वसूली की समीक्षा की। महापौर राय ने निर्देशित किया कि मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने व विकास एवं जनसुविधा संबंधी कार्यों को शीघ्रता से निष्पादित किए जाए। राय ने शहर की साफ-सफाई को और अधिक बेहतर बनाए रखने तथा वर्षा ऋतु में नाला-नालियों पर सतत् रूप से निगरानी रखने, जल की निकासी को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने व शहर में कहीं भी जल ठहराव की स्थिति निर्मित न होने देने के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित किया कि पेड़-पौधों की भी आवश्यकतानुसार कटाई, छटाई की जाए। महापौर राय ने यांत्रिक संबंधी कार्यों, स्ट्रीट लाईटों में आवश्यक सुधार कार्यों को त्वरित गति से कराने व पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।महापौर राय ने राजस्व आय एवं राजस्व वसूली में वृद्धि करने के निर्देश दिए साथ ही अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही सख्ती के साथ करने के निर्देश भी दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...