(भोपाल)सभी विभागों की सहभागिता से डेंगू - मलेरिया पर लगेगा अंकुश : कलेक्टर
- 08-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 8 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जिले में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी विभागों को समन्वित प्रयास करने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में समस्त विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर उन्होंने अपने-अपने स्तर पर ठोस कार्ययोजना बनाने और तत्काल कार्रवाई शुरू करने को कहा है।कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों के तहत पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग को ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव प्रबंधन, नियमित साफ-सफाई, स्प्रे और लार्वा नष्टीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने, शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग को विद्यालयों और महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को बचाव के उपायों के प्रति जागरूक करने, शिक्षकों का प्रशिक्षण कराने और एनसीसी एवं एनएसएस के छात्रों को जागरूकता अभियान में शामिल करने, मत्स्यपालन विभाग को गेंबूशिया मछली उपलब्ध कराने, लोक निर्माण विभाग को निर्माण स्थलों पर जलभराव रोकने, विभागीय भवनों में मच्छररोधी जालियां और मच्छरदानी का उपयोग सुनिश्चित करने तथा निर्माण एजेंसियों को आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए कहा गया है।मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग, स्प्रे और सफाई अभियान चलाने, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग को सभी छात्रावासों में मच्छरदानी उपयोग और जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने, महिला एवं बाल विकास विभाग को आंगनवाड़ी स्तर पर मलेरिया विभाग के साथ मिलकर भ्रमण करने, लार्वा नष्टीकरण के लिए लोगों को प्रेरित करने और जनजागरूकता फैलाने के निर्देश दिए गए हैं।इसी प्रकार खनिज विभाग को खदानों में जल जमाव रोकने और साप्ताहिक सफाई अभियान चलाने तथा सिंचाई विभाग सहित अन्य विभागों को भी जलभराव की रोकथाम और मच्छरों के प्रजनन स्थल समाप्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं।जिला मलेरिया अधिकारी स्मृता नामदेव ने बताया कि यह अभियान तभी सफल होगा जब सभी विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कार्य करेंगे, जिससे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मलेरिया और डेंगू के मामलों में प्रभावी कमी लाई जा सकेगी। कलेक्टर ने कहा कि मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम केवल एक विभाग की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह सामूहिक प्रयास का विषय है और विभागीय सहभागिता तथा जनसहयोग से ही नागरिकों के स्वास्थ्य और जीवन की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।
Related Articles
Comments
- No Comments...