(भोपाल)समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश

  • 23-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 23 जून (आरएनएस)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में सोमवार को समय-सीमा पत्रों की समीक्षा हेतु टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, अंकुर मेश्राम, प्रकाश नायक एवं एडीएम भूपेंद्र गोयल द्वारा की गई।बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों के निराकरण को उच्च प्राथमिकता पर लेने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि इस सप्ताह सभी एसडीएम और विभागीय अधिकारी व्यक्तिगत रूप से लंबित शिकायतों की मॉनीटरिंग करें और उनका शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में यह भी निर्देशित किया गया कि कोई भी शिकायत बिना उचित कारण के फोर्स क्लोज न की जाए एवं पुअर डिस्पोजल शिकायतों का पुन: परीक्षण कर उन्हें पुन: निराकृत किया जाए।बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विकसित स्ढ्ढक्कक्रढ्ढ सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली पर भी विस्तृत जानकारी दी गई। यह सॉफ्टवेयर "स्शद्घह्ल2ड्डह्म्द्ग द्घशह्म् ढ्ढस्रद्गठ्ठह्लद्बद्घद्बष्ड्डह्लद्बशठ्ठ ड्डठ्ठस्र क्कद्यड्डठ्ठठ्ठद्बठ्ठद्द शद्घ क्रह्वह्म्ड्डद्य ढ्ढठ्ठद्घह्म्ड्डह्यह्लह्म्ह्वष्ह्लह्वह्म्द्ग" का संक्षिप्त रूप है, जिसे मनरेगा, राज्य रोजगार गारंटी परिषद, एमपीएसईडीसी और इसरो के सहयोग से विकसित किया गया है। इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी अधोसंरचना का निर्माण, जल संरक्षण तथा अन्य प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु वैज्ञानिक योजना तैयार करना है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment