(भोपाल)समितियां के गठन एवं जैव विविधता निर्माण संबंधित कार्यशाला का हुआ आयोजन

  • 18-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 18 सितंबर (आरएनएस)।मध्य प्रदेश राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा गुरुवार को महावीर सभागृह बैरसिया,जनपद बैरसिया के अंतर्गत जैव विविधता प्रबंधन समितियां के गठन एवं जैव विविधता पंजी के निर्माण संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में विधानसभा क्षेत्र बैरसिया के विधायक विष्णु खत्री, बैरसिया अनुभाग के एसडीम, तहसीलदार तथा जनपद सीईओ उपस्थित रहे। जनपद पंचायत स्तर के इस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, वन विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास के ब्लॉक स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही जनपद बैरसिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत के सरपंच पंचायत सचिव तथा जैव विविधता प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्य उपस्थित रहे।जैव विविधता बोर्ड की और से आए हुए विषय विशेषज्ञों एवं सदस्य सचिव के द्वारा जैव विविधता संरक्षण संवर्धन तथा जैव विविधता प्रबंधन समिति के गठन के बारे में लोक जैव विविधता पंजी निर्माण के संबंध में विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया गया और टेली फिल्म के माध्यम से बैरसिया की ग्राम पंचायत के समिति सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment