(भोपाल)सम्पत्तिकर में 06 प्रतिशत की विशेष छूट के अब केवल 04 दिन शेष
- 27-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 27 अगस्त (आरएनएस)।नगर निगम द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 के सम्पत्तिकर में दी जा रही 06 प्रतिशत की छूट के अब केवल 04 दिन शेष है। निगम प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वह अंतिम तारीख का इन्तजार न करें और अपने सम्पत्तिकर सहित अन्य करों व शुल्कों का भुगतान 31 अगस्त 2025 से पूर्व कर सम्पत्तिकर में 06 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाएं। निगम प्रशासन ने करदाताओं की सुविधा के दृष्टिगत अवकाश के दिनों में भी सभी वार्ड कार्यालय खुले रखने तथा वार्ड क्षेत्रों में राजस्व वसूली शिविर के आयोजन की सुविधा भी प्रदान की है साथ ही करदाता अपने करों का भुगतान निगम के किसी भी वार्ड कार्यालय के अलावा 222.ड्ढद्वष्शठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑन लाईन कर सकते है। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने निगम के राजस्व अमले को निर्देशित किया है ंकि वह अधिक से अधिक करदाताओं को छूट का लाभ पहुंचाने हेतु करदाताओं को संपत्तिकर में दी जा रही 06 प्रतिशत की विशेष छूट की जानकारी देकर उन्हें 31 अगस्त 2025 से पूर्व संपत्तिकर जमा कराने के लिए प्रेरित करें और वार्ड कार्यालय अथवा राजस्व वसूली शिविरों में आने वाले करदाताओं को करों की अदायगी में किसी प्रकार की कठिनाई न आने दें।निगम प्रशासन ने करदाताओं से अपील की है कि वह अंतिम दिन का इंतजार न करें और 31 अगस्त 2025 से पहले अपने देय संपत्तिकर का भुगतान निगम के किसी भी वार्ड कार्यालय के अलावा 222.ड्ढद्वष्शठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑन लाईन कर छूट का लाभ उठाएं और शहर के विकास में भी अपनी सहभागिता दर्ज कराएं।
Related Articles
Comments
- No Comments...