(भोपाल)सम्पत्ति विरूपण दलों की सम्पत्ति विरूपण के विरूद्ध कार्यवाही निरंतर जारी

  • 26-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 26 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा संपत्ति विरूपण के विरूद्ध सख्त कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी क्रम में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने गुरूवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थलों, शासकीय/अशासकीय भवनों आदि पर लगाई गई विभिन्न प्रकार की प्रचार/विज्ञापन सामग्री को हटाने की कार्यवाही करते हुए 37 पोस्टर, बैनर, फ्लैक्स इत्यादि सहित अन्य प्रकार की प्रचार/विज्ञापन सामग्री हटाई तथा 04 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई गई।निगम आयुक्त फ्रैंक नोबल ए द्वारा आदर्श आचार संहिता के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने तथा सार्वजनिक स्थानों/शासकीय/अशासकीय संपत्तियों पर लगाये गये बैनर, पोस्टर, फ्लैक्स, बोर्ड, पंपलेट व दीवार लेखन कर संपत्तियों को विरूपित करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देशों के परिपालन में निगम के संपत्ति विरूपण दलों ने सभी 21 जोनों के 85 वार्ड क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 09 फ्लैक्स/बैनर, 23 पोस्टर/ पंपलेट तथा 05 अन्य प्रकार की सामग्री हटाने की कार्यवाही की साथ ही 04 स्थानों पर दीवार लेखन पर पुताई भी कराई गई। निगम की यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment