(भोपाल)सरकारी खजाना लूटने से सरकार का आर्थिक प्रबंधन कमजोर हो गया है: जीतू पटवारी
- 16-Jan-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 16 जनवरी (आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार घोषणा कर रही है कि वह 4 वर्ष में प्रदेश की गरीबी दूर कर देगी। पटवारी ने सरकार से सवाल करते हुये कहा कि भाजपा ने पिछले 20 साल में भाजपा नेताओं और अपने कार्यकर्ताओं की ही गरीबी दूर की है, जिनता की गरीबी और उनकी समस्याओं से भाजपा को कोई सरोकार नहीं है, 20 साल भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने अपनी गरीबी दूर की और प्रदेश की जनता के लिए केवल 4 वर्ष ही रखे हैं, यह बेहद गंभीर और चिंताजनक स्थिति है।जीतू पटवारी ने कहा कि हर महीने हजारों करोड़ रूपयों का कर्ज लेने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा गरीबी दूर करने को लेकर दिया गया बयान दूर के ढोल सुहावने कहावत को चरित्रार्थ करते हुये केवल हास्यास्पद बयान है। गरीबी दूर करने का वादा करने वाली भाजपा सरकार पिछले 20 सालों से पूरे राज्य को जी-भर कर लूटने का काम कर रही है। सरकार और उसके नुमाइंदों का इतना सरकारी खजाना लूटने के बाद भी प्रदेश को लूटना नहीं छोड़ रहे हैं।पटवारी ने कहा कि भाजपा नेता इतने गरीब हो गये हैं कि उनकी गरीबी कभी भी दूर नहीं होगी, प्रदेश को 20 साल तक लूटने के बाद भी भाजपा नेताओं की गरीबी अभी भी दूर नहीं हुई तो अगले 04 सालों में क्या होगी? चादर से ज्यादा पैर पसारने के कारण, बिना सोचे-समझे हितग्राहीमूलक योजनाओं से तहत सरकारी खजाना लूटने के कारण सरकार का आर्थिक प्रबंधन पूरी तरह से विफल हो गया है।जीतू पटवारी ने कहा कि प्रदेश में जनता के हितों के नाम पर चल रही योजनाओं जिसमें प्रमुखत: पीडब्ल्यूडी विभाग, नगर निगम, जल संसाधन, जन निगम सहित तमान सभी विभागों में ठेकेदारों को 2-2 साल से भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसी जर्जर और कमजोर आर्थिक स्थिति वाली सरकार 4 साल में क्या जनता की गरीबी दूर कर पायेगी?पटवारी ने कहा कि सरकार द्वारा जनता के हितों के लिए धरातल पर कोई काम नहीं किया गया। एक साल से अधिक का समय हो गया मोहन यादव जी को मुख्यमंत्री बने लेकिन वे मुख्यमंत्री जैसी कोई हरकत करते हुये नजर ही नहीं आये। न तो कोई योजनाएं उन्होंने धरातल पर उतारी न कोई नये निर्णय जनता के हित के लिए इस एक साल में लिये। मोहन यादव पर्ची से बनाये गये मुख्यमंत्री है जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कापी के एक पेज से से पन्ना निकालकर नाम उस पर नाम लिखकर उनके नाम की घोषणा की थी और मोहन यादव उसी की भरपाई करने प्रदेश का खजाना भाजपा नेताओं के बीच लुटा रहे हैं। एजेंसियों की जांच में भाजपा नेताओं के यहां से करोड़ों की अकूत चल-अचल संपत्ति निकल रही है, 200-500 करोड़ की राशि निकल रही है, 50-50 किलो सोना निकल रहा है। यह बड़ा सवाल प्रदेश की जनता के सामने है सरकार प्रदेश को किस ओर ले जा रही है, प्रदेश में अराजकता का माहौन बना हुआ है। मुख्यमंत्री आडंबर और इवेंट की राजनीति से बाहर निकलें और जनता के बारे में कुछ सोचें।
Related Articles
Comments
- No Comments...