(भोपाल)सरेराह युवक पर जानलेवा हमला

  • 16-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 16 जुलाई (आरएनएस)। गैमन इंडिया मॉल के पास मंगलवार-बुधवार रात के बीच एक मैकेनिक पर बदमाशों ने सरेराह जानलेवा हमला कर दिया। हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन बदमाश कार से पहुंचे और युवक पर छुरी-तलवार से ताबड़तोड़ वार किए। हमले के पीछे वजह – अड़ीबाजी की रकम न देना बताया जा रहा है।घायल अमन (22), जो टीटी नगर के शिव नगर कॉलोनी में रहता है, को गंभीर हालत में हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक उसके दाहिने हाथ की तीन उंगलियों में गहरे कट हैं, कंधे और जांघ में भी गंभीर चोटें आई हैं। आज उसके हाथ की सर्जरी की जानी है।पीडि़त के भाई फैजान के अनुसार, इलाके के बदमाश नरेंद्र रायकवार और नीलेश रजक बीते कई महीनों से अमन पर अड़ीबाजी कर रहे थे। धमकी दी जाती थी हर महीने तय रकम दो, वरना दुकान बंद करवा देंगे। अमन टीटी नगर क्षेत्र में मैकेनिक की दुकान चलाता है। डर के चलते उसने कई बार पैसों की मांग पूरी भी की, लेकिन जब लगातार परेशान किया गया, तो उसने तीन महीने पहले थाने में शिकायती आवेदन दिया था।वारदात मंगलवार देर रात 2:30 बजे की है। अमन मॉल के पास चाय की दुकान पर बैठा था, तभी आरोपी नरेंद्र, नीलेश और उनके 3–4 साथी इनोवा कार में पहुंचे। सभी के पास धारदार हथियार थे। उन्होंने बिना कुछ कहे हमला कर दिया। अमन के चीखने की आवाज सुनकर लोग इक_ा हुए, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुके थे।हमले के कुछ देर बाद आरोपी नरेंद्र रायकवार ने अमन की हालत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया और कैप्शन में लिखा – "और करो उलझन ।डीसीपी शशांक ने बताया कि अमन की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने कहा कि पहले दिए गए शिकायती आवेदन की भी जांच की जा रही है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment