(भोपाल)सर्वाधिक मतदान प्रतिशत बढ़ाने वाले बी.एल.ओ और सेक्टर अधिकारी होंगे पुरस्कृत

  • 05-Nov-23 12:00 AM

भोपाल 5 नवंबर (आरएनएस)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने विधानसभा निर्वाचन-2023 मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विगत विधानसभा निर्वाचन की तुलना में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वृद्धि प्राप्त करने वाले बी.एल.ओ. तथा सेक्टर ऑफिसर को प्रोत्साहित करने के लिए योजना लागू की है।जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वृद्धि प्राप्त करने वाले 5 बी.एल.ओ. को प्रति बी.एल.ओ. राशि रूपये 25 हजार रुपये तथा प्रशंसा-पत्र प्रदान किया जाएगा, किन्तु इसके साथ ही यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिये यह अनिवार्य होगा कि उस बी.एल.ओ. द्वारा अपने मतदान केन्द्र के न्यूनतम 90 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की दी गई हो। यदि 5 से अधिक बी.एल.ओ. द्वारा समान मतदान प्रतिशत वृद्धि प्राप्त की जाती है, तो उस स्थिति में सर्वाधिक मतदाता पर्ची वितरित किये जाने के प्रतिशत को आधार मानकर पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। सिंह ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वृद्धि प्राप्त करने वाले एक सेक्टर ऑफिसर को राशि रूपये 50 हजार रूपये तथा प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाएगा, किन्तु इसके साथ ही यह पुरस्कार प्राप्त करने के लिये यह अनिवार्य होगा कि उस सेक्टर ऑफिसर के क्षेत्र के अंतर्गत 90 प्रतिशत मतदाताओं को मतदाता पर्ची वितरित की गई हो। यदि एक से अधिक सेक्टर ऑफिसर के द्वारा समान मतदान प्रतिशत वृद्धि प्राप्त की जाती है, तो उस स्थिति में सर्वाधिक मतदाता पर्ची वितरित किये जाने के प्रतिशत को आधार मानकर पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा।यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment