(भोपाल)सांसद और विधायक ने दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के बूथ 208 पर सूनी मन की बात
- 31-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 31 अगस्त (आरएनएस)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण रविवार को हुआ।दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 46 में बूथ 208 पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णु दत्त शर्मा प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी खंडवा महापौर अमृता यादव श्योपुर जिलाध्यक्ष शशांक भूषण प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा मंडल अध्यक्ष प्रियेश उपाध्याय एवं बूथ अध्यक्ष राहुल देवधर ने मन की बात कार्यक्रम को सुना।इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रिय कार्यक्रम मन की बात को लेकर लोगों में उत्सुकता रहती है, और इसके माध्यम से उन्हें नई-नई जानकारी के साथ ही देश सेवा में लगे हुए लोगों के बारे में पता चलता है। छोटे से छोटे कस्बे के नागरिक द्वारा भी किया गया सकारात्मक काम का उल्लेख भी हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री करते हैं, जो सभी को सकारात्मक काम करने की प्रेरणा देता है। मैं इस अवसर पर उपस्थित सभी महानुभावों का स्वागत करता हूं और प्रत्येक कार्यकर्ता से अनुरोध करता हूं के माननीय प्रधानमंत्री के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने में अपना सहयोग दें।मन की बात कार्यक्रम में विनोद प्रजापति, पूर्व पार्षद आसाराम शर्मा, राम सागर, हरिओम गिरी, अनीता चौहान, शीला चंदेल, गीता चौहान सहित बूथसमिति के सदस्यगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...