(भोपाल)सांसद शर्मा ने किया सांसद खेल महोत्सव-2025 का शुभारंभ
- 29-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 29 अगस्त (आरएनएस)।सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल में सांसद खेल महोत्सव – 2025 एवं पोर्टल का शुभारंभ किया। शुभारंभ दिवस पर ही हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, खो-खो, रस्सा-कसी और कबड्डी जैसे खेलों के लिए 50 खिलाडिय़ों ने पंजीयन कराया।इस अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए सांसद शर्मा ने कहा कि जीवन में खेलों का विशेष महत्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल मैदान में व्यायाम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि बच्चे, युवा और वरिष्ठ नागरिक सभी को फिट इंडिया आंदोलन से जुड़कर अपनी सेहत सुधारनी चाहिए।कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी नरेंद्र अहिरवार, जिला खेल अधिकारी वाणी साहू सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...