(भोपाल)साइबर क्राइम ब्रांच ने डिजिटल ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया
- 05-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल,05 जुलाई (आरएनएस)।खुद को पुलिस अधिकारी बताकर डिजिटल अरेस्ट करने के बाद महिला से पांच लाख रुपए ऐंठने वाले गिरोह के एक-एक सदस्य को पीथमपुर से गिरफ्तार किया है। बैंक खातों की जानकारी लेते-लेते पुलिस इस आरोपी तक पहुंची थी। आरोपी के खाते में कुछ पैसे गए थे।साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि सत्यम शिवम परिसर कोलार में रहने वाली अनु वर्मा ने शिकायत करते हुए बताया था कि उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। उसने पहला फोन वॉट्सऐप कॉल के जरिए किया।इस बातचीत में खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए वीडियो कॉल के जरिए अनु वर्मा को बताया कि आपका मोबाइल नंबर अवैध है। उसका इस्तेमाल अवैध कामों में हुआ है। उसने धमकी दी थी कि आपके नंबर को सीज कर दिया जाएगा। आपको गिरफ्तार भी किया जाएगा। जालसाज व्यक्ति की धमकी से अनु वर्मा डर गईं। उनके इसी डर का फायदा उठाते हुए 5 लाख रुपए ऐंठ लिए गए।ठगों ने महिला को एक फर्जी एफआईआर नंबर भी भेजा था। साथ ही नेशनल सीक्रेट केस बताकर किसी अन्य को बताने से मना किया गया। महिला को लगभग 12 घंटों तक अकेले ही वॉट्सऐप वीडियो काल के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट कर रखा गया।धमकी दी गई कि किसी अन्य व्यक्ति को इसके बारे में बताया तो स्थानीय थाने के माध्यम से अरेस्ट करके पुलिस कस्टडी में ले लिया जाएगा।जिसके बाद आरोपियों द्वारा फरियादी के बैंक खाते में रखें रुपयों को अवैध रकम होना बताकर वेरिफाई करने के लिए भेजने को कहा गया। इसके बाद फरियादी ने बैंक जाकर आरटीजीएस के माध्यम से 5 लाख रुपए आरोपियों बैंक खाते में भेज दिए गए। संपूर्ण घटना में आरोपियों द्वारा फरियादी को वॉट्सऐप वीडियो काल पर रखा गया।साइबर क्राइम जिला भोपाल की टीम ने प्रकरण दर्ज करने के बाद उन सभी बैंक खातों की जानकारी निकालना शुरू की जिनके खाते में अनु वर्मा के बैंक खाते से पैसे गए थे। इसकी जानकारी जुटाते-जुटाते पुलिस धार जिले के पीथमपुर तक पहुंची। वहां से आरोपी रविंद्र सिंह पिता जय सिंह (35) निवासी जिला चूरु राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...