(भोपाल)साफ-सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने हेतु सभी ए.एच.ओ. फील्ड में रहना सुनिश्चित करें

  • 24-Jul-24 12:00 AM

भोपाल 24 जुलाई (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर एवं वी.सी. के माध्यम से सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निरंतर फील्ड में रहकर और अधिक बेहतर साफ-सफाई सुनिष्चित कराने, लिटरबिन को दोनों समय खाली कराने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को दोनों समय वर्दी में रहकर कार्य करने और वर्षा ऋतु में कहीं भी जल जमाव की स्थिति निर्मित न होने देने के लिए सतत रूप से निरीक्षण करने तथा पानी का बहाव निर्बाध रूप से सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त नारायन ने सड़कों की सफाई उपरांत निकलने वाले कचरे को तत्काल उठवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कचरा ट्रांसफर स्टेशनों पर कचरा पृथक्कीकरण एवं कचरा वाहनों पर सतत् रूप से निगरानी कर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहतर बनाने, कचरा ट्रांसफर स्टेषनों पर कर्मचारियों की कमी के दृष्टिगत वेस्टर्न कंपनी को नोटिस जारी करने, वाटर प्लस के मानकों अनुसार कार्य सुनिश्चित करने तथा कहीं पर भी जी.वी.प्वाईंट न बनने देने, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेंकने, गंदगी करने वालों पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही करनेे के निर्देश दिए। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने बुधवार को लिंक रोड नं. 01, चेतक ब्रिज, अन्ना नगर, गोविंदपुरा, जेके रोड, मिनाल रेसीडेंसी, भानपुर, करोद, करोद ओवर ब्रिज, डीआईजी बंगला, छोला रोड, नादरा बस स्टैण्ड, हमीदिया रोड, अल्पना तिराहा, काली मंदिर, लाल परेड आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर कचरा ट्रांसफर स्टेशन पर पदस्थ कर्मचारियों, गीला-सूखा कचरा पृथक्कीकरण एवं कचरा वाहनों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने करोद चैराहा मेडिट्रस्ट फार्मेसी के पास सीएंडडी वेस्ट पाये जाने पर सीएंडडी वेस्ट उठवाने, जूस-गन्ने की चरखी तथा ठेले वालों द्वारा नाली में कचरा डालने के कारण चोक हुई नाली से कचरा निकालकर सफाई कराने तथा संबंधितों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देष दिए।निगम आयुक्त ने सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निरंतर फील्ड में रहने और साफ-सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने, सफाई कर्मचारियों को दोनों समय वर्दी में रहकर कार्य करने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त ने सड़कों पर स्वतंत्र विचरण करने वाले मवेषी मिलने पर उन्हें कांजी हाउस/ गौषालाओं में भिजवाने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त ने सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देषित किया कि जिन वार्डों में अमले को बदला गया है उनके साथ मिलकर कार्ययोजना बनाकर कार्य करें ताकि जमीनीस्तर पर कार्य दिखाई दे। निगम आयुक्त ने निर्देषित किया कि लिटरबिन दोनों समय खाली कराकर बेहतर साफ-सफाई करायें और सभी कर्मचारी शत प्रतिषत स्वच्छ सर्वेक्षण के मोड में रहें और रैकिंग पर ही ध्यान केन्द्रित करते हुए कार्य करें।निगम आयुक्त नारायन ने वर्षा ऋतु में जल जमाव की स्थिति निर्मित न होने देने, सड़कों को साफ, स्वच्छ रखने के दृष्टिगत रोड स्वीपिंग के दौरान निकले कचरे को व्यवस्थित ढंग से तत्काल उठवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने यादगार-ए-षाहजहांनी पार्क स्थित कचरा ट्रांसफर स्टेशन में पर्याप्त कर्मचारी उपलब्ध न होने पर इसकी रजिस्टर में एंट्री करने एवं वेस्टर्न कंपनी को नोटिस जारी करने के निर्देष दिए।निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत वाटर प्लस के मानकों अनुसार कार्य करे, शहर में कहीं भी जी.वी.प्वाईंट न बनने दें, सार्वजनिक स्थलों, सड़कों आदि पर कचरा फेंकने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और सफाई कार्य के दौरान सफाई मित्रों द्वारा ग्लब्स आदि पहनकर ही काम करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment