(भोपाल)साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध निगम ने की स्पॉट फाईन की कार्यवाही
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 जून (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा शहर में उच्च स्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने एवं स्वच्छता के मानकों का पालन कराने हेतु कार्यवाही निरंतर की जा रही है साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने एवं स्वच्छता के मानकों का पालन न करने वालों के विरूद्ध सख्ती के साथ कार्यवाही भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम की सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान ने जोन क्र. 15 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया एवं कचरा, भवन निर्माण सामग्री आदि सड़कों पर फैलाने तथा दुकानों पर पृथक-पृथक डस्टबिन न रखने व अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध अपने समक्ष स्पॉट फाईन की कार्यवाही भी कराई। निगम अमले ने दुकानों पर डस्टबिन न रखने तथा गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों से 02 हजार रुपये तथा सड़क पर भवन निर्माण सामग्री फैलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 02 हजार रुपये का स्पॉट फाईन वसूला। सहायक आयुक्त चौहान ने वार्ड क्र. 64 में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर दरोगा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही 02 दिवस में कार्य में सुधार में लाने हेतु चेतावनी भी दी।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर साफ-सफाई व्यवस्था को बनाए रखने एवं साफ-सफाई व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के दृष्टिगत निगम के वरिष्ठ अधिकारी लगातार अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में स्वच्छता की गतिविधियों की मॉनीटरिंग कर रहे है। इसी क्रम में मंगलवार को सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान ने जोन क्र. 15 के अंतर्गत रहवासी क्षेत्रों, नाला-नालियों व बाजारों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और दुकानों का भी औचक निरीक्षण किया। दुकानों के निरीक्षण के दौरान आनन्द नगर मार्केट में अतिक्रमण कर पान, चाट व अन्य प्रकार की खाद्य सामग्री का विक्रय करने वालों की दुकानों में डस्टबिन न पाए जाने एवं गंदगी फैली पाए जाने पर 02 हजार रुपये का स्पॉट फाईन वसूलने तथा अतिक्रमण हटाकर स्थान रिक्त कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अशोक विहार कालोनी क्षेत्र में सड़क पर भवन निर्माण सामग्री फैलाने पर रमाशंकर पवार से भी 02 हजार रुपये का जुर्माना वसूलने के निर्देश दिए। सहायक आयुक्त चौहान के निर्देश पर जोन क्र. 15 के स्वास्थ्य अमले ने 04 हजार रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूली।निरीक्षण के दौरान वार्ड क्र. 64 में साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक न पाए जाने पर संबंधित वार्ड दरोगा अशोक गौतम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा 02 दिवस में कार्य में सुधार न लाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
Related Articles
Comments
- No Comments...