(भोपाल)सामान्य प्रेक्षक द्वारा 02-विजयपुर की संवीक्षा की गई
- 15-Nov-24 12:00 AM
- 0
- 0
श्योपुर/भोपाल 15 नवंबर (आरएनएस)।विधानसभा उप निर्वाचन 2024 में 14 नवम्बर को सुबह 11 बजे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्र. 02-विजयपुर की संवीक्षा की कार्रवाई सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में की गई। चिन्हित किए गए मतदान केंद्रों के फ़ॉर्म 17 ्र तथा अन्य दस्तावेजों का परीक्षण किया गया। संवीक्षा के दौरान सामान्य प्रेक्षक के साथ रिटर्निंग अधिकारी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के प्रतिनिधि मनोज दुबौलिया, निर्दलीय प्रत्याशी रामप्रसाद गोरछिया उपस्थित रहे।संवीक्षा के दौरान किसी भी मतदान केंद्र में किसी अनियमितता की कोई जानकारी सामने नहीं आयी। प्रत्याशियों / प्रतिनिधियों द्वारा संवीक्षा के प्रतिवेदन पर अपने हस्ताक्षर भी अंकित किये गये हैं।उल्लेखनीय है कि संवीक्षा के दौरान किसी भी पार्टी के प्रत्याशी या किसी अन्य प्रतिनिधि द्वारा पुन: मतदान हेतु मतदान केंद्रों की कोई भी सूची ऑब्ज़र्वर अथवा रिटर्निंग ऑफि़सर को नहीं सौंपी गई। संवीक्षा की कार्यवाही ठीक 1 बजे समाप्त हुई।जि़ले में संवीक्षा के उपरांत 14 नवम्बर को दोपहर 1:32 बजे व्हाट्सएप के माध्यम से कांग्रेस के राज्य स्तरीय प्रतिनिधि द्वारा 37 मतदान केंद्रों की एक सूची का पत्र प्रेषित किया गया। जिसे तत्काल ईमेल के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी, श्योपुर को प्रेषित कर प्रतिवेदन प्राप्त किया गया।जिला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर ने अपने प्रतिवेदन में बताया कि 13 नवम्बर को मतदान के समय शिकायत में उल्लेखित 37 मतदान केंद्रों में से केवल एक मतदान केंद्र (केंद्र क्रमांक 69 ) के संबंध में ही शिकायत प्राप्त हुई थी और यह शिकायत इस बात की थी कि इस मतदान केंद्र पर मतदान नहीं हो रहा है, जांच उपरांत यह पाया गया कि मतदान केंद्र क्रमांक 69 में सुबह 10:30 बजे तक कुल 1098 मतदाताओं में से 238 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका था तथा शांतिपूर्ण ढंग से मतदान की प्रक्रिया जारी थी।अन्य मतदान केन्द्रों जिनका विवरण संवीक्षा के उपरांत प्रस्तुत किये गए पत्र में किया गया है, के संबंध में मतदान प्रक्रिया के दौरान से संवीक्षा के समाप्त होने तक कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की गई। उल्लेखनीय है कि ईव्हीएम परिवर्तन के अलावा किसी अन्य कारण से विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के किसी भी मतदान केन्द्र में कोई व्यवधान नहीं हुआ है।यह भी उल्लेखनीय हैं कि विजयपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी 326 मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की गई, जिसकी जिलास्तर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय एवं भारत निर्वाचन आयोग से भी सतत् निगरानी की गई। कंट्रोल रूम में निगरानी दल द्वारा निगरानी के दौरान किसी भी मतदान केंद्र में मतदान प्रक्रिया में व्यवधान की कोई रिपोर्ट नहीं की गई है। पीठासीन अधिकारी की डायरियों में भी कोई आपत्तिजनक रिपोर्टिंग नहीं पायी गयी है। मतदान के दौरान विभिन्न सेक्टर मजिस्ट्रेटों द्वारा मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया, लेकिन उनके द्वारा भी मतदान में कोई व्यवधान, गंभीर अनियमितता तथा संचालन में कठिनाई की रिपोर्ट नहीं की गई। कलेक्टर एवं जि़ला निर्वाचन अधिकारी श्योपुर द्वारा यह भी बताया गया है कि राजनैतिक पार्टियों एवं प्रत्याशियों द्वारा मतदान के दौरान की गयी सभी शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की गयी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...