(भोपाल)सार्वजनिक स्थल पर सी.एण्ड.डी वेस्ट फैंकना महंगा पड़ा
- 18-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 18 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर में साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ बनाने व पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है साथ ही स्वच्छता एवं पर्यावरण में शुद्धता बनाये रखने के दृष्टिगत निगम अमले द्वारा नियमित रूप से मॉनीटरिंग भी की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के जोन क्रमांक 08 के अमले द्वारा निरीक्षण के दौरान एक सार्वजनिक स्थल पर सी.एण्ड.डी वेस्ट पड़ा पाए जाने पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की तथा प्रतिबंधित पॉलीथीन विक्रेता के विरूद्ध भी कार्यवाही करते हुए 20 किलोग्राम पॉलीथीन जप्त की और 05 हजार रुपये का स्पॉट फाईन भी वसूला।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर निगम के जोन क्रमांक 08 के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने निरीक्षण के दौरान वार्ड क्र. 29 में एक सार्वजनिक स्थल पर सड़क के किनारे सी.एण्ड.डी वेस्ट का ढ़ेर पाए जाने पर संबंधित भवन स्वामी के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 05 हजार रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की। इसके अतिरिक्त निगम के प्रभारी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रविन्द्र यादव ने वार्ड क्र. 30 के अंतर्गत माता मंदिर क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथीन का विक्रय करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 20 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथीन जप्त कर अनुपयोगी बनाया और 05 हजार रुपये स्पॉट फाईन के रूप में वसूल किए। निगम अमले ने उक्त दोनों प्रकरणों के संबंधितों को समझाइश दी कि वह सार्वजनिक स्थलों पर सी.एण्ड.डी वेस्ट, कचरा आदि न फैंके और न ही प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग, विक्रय करें। निगम अमले ने चेतावनी भी दी कि यदि भविष्य में इस प्रकार के कृत्यों की पुनरावृत्ति पाई जाती है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...