(भोपाल)सावन महीने में रविवार को लगेंगे उज्जैन में स्कूल, कांग्रेस के बयान पर भड़के भाजपा विधायक
- 09-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
उज्जैन/भोपाल 9 जुलाई (आरएनएस)।सावन महीने में महाकाल सवारी के चलते उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने स्कूलों की छुट्टियों में बदलाव किया है। अब जुलाई और अगस्त में तय तारीखों पर सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे और रविवार को स्कूल संचालित होंगे। जिला कलेक्टर का आदेश जारी होने के बाद मध्य प्रदेश में सियासी जंग छिड़ गई।आदेश के अनुसार, नगरीय क्षेत्र के सरकारी और निजी स्कूलों में 4 जुलाई, 21 जुलाई, 28 जुलाई, 4 अगस्त और 11 अगस्त को सोमवार के दिन अवकाश रहेगा। इसके बदले 13 जुलाई, 20 जुलाई, 27 जुलाई, 3 अगस्त और 10 अगस्त को रविवार के दिन स्कूल खुले रहेंगे। यह आदेश कक्षा पहली से 12वीं तक के सभी स्कूलों पर लागू होगा।कलेक्टर के आदेश पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि महाकाल की सवारी सालों से निकल रही है, लेकिन पहली बार ऐसा आदेश आया है। अगर दूसरे धर्म के लोग भी इसी तरह की मांग करें तो क्या उन्हें भी छुट्?टी दी जाएगी? देश संविधान से चलता है, धर्म विशेष के लिए नहीं। लगता है कलेक्टर ने मुख्यमंत्री को खुश करने के लिए यह आदेश दिया है। विधायक मसूद के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि आरिफ मसूद जैसे लोगों पर टिप्पणी करना समय की बर्बादी है। देश सनातन परंपराओं को सम्मान देता है। उज्जैन में महाकाल बाबा की शोभायात्रा ऐतिहासिक परंपरा है। सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि युवा श्रद्धालु यात्रा में शामिल हो सकें। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने तंज किया कि कांग्रेस तो आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने में व्यस्त रहती है। इस संदर्भ की एक पोस्ट विधायक ने एक्स पर शेयर करते हुए लिखा है,-Óकांग्रेस केवल आतंकवादियों को बिरयानी खिलाने में व्यस्त रहती है। इसके लोग विदेशी चमचागिरी में व्यस्त रहते हैं। पता नहीं ये कांग्रेस चीन की है या पाकिस्तान की हैज् कलेक्टर के पास अधिकार होता है कि वो जन आवश्यकता अनुसार शासकीय छुट्टी घोषित कर सकता है।Ó
Related Articles
Comments
- No Comments...