(भोपाल)सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलीथीन के स्थान पर कपड़े के थैले का उपयोग करें

  • 26-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 26 सितंबर (आरएनएस)।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वच्छोत्सव-2025ÓÓ के तहत नगर निगम, भोपाल द्वारा शहर की साफ-सफाई को बेहतर बनाने एवं पर्यावरण संरक्षण तथा आमजन को स्वच्छता की गतिविधियों से संलग्न करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन प्रत्येक जोन/वार्ड स्तर पर किया जा रहा है। इसी तारतम्य में निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले ने सभी जोन/वार्ड क्षेत्रों में स्थित बाजारों, सब्जी मार्केट व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर निगम की टीमों ने सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलीथीन का उपयोग न करने व पॉलीथीन के स्थान पर कपड़े के थैले का इस्तमाल करने की समझाइश दी।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने शहर के समस्त जोन/वार्ड क्षेत्रों में स्वच्छता की गतिविधियों का आयोजन किया। इन गतिविधियों के तहत शुक्रवार को निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, दरोगा, सुपरवाईजर्स आदि ने सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलीथीन का उपयोग रोकने हेतु मुहिम चलाई। निगम अमले ने विभिन्न बाजार क्षेत्रों, सब्जी मंडियों व अन्य सार्वजनिक स्थलों तथा हाथ ठेले आदि पर व्यवसाय करने वालों एवं नागरिकगण को सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलीथीन के उपयोग से मानव स्वास्थ्य एवं पर्यावरण को होने वाली क्षति के संबंध में जानकारी दी और सिंगल यूज प्लास्टिक/पॉलीथीन का उपयोग तत्काल रोकने व वैकल्पिक बर्तनों व कपड़े के थैले का उपयोग करने की समझाइश भी दी। निगम अमले ने अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता के संदेश दिए और उपस्थितजन को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment