(भोपाल)सिविल हॉस्पिटल बैरसिया में हुई रोगी कल्याण समिति बैठक

  • 18-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 18 जुलाई (आरएनएस)।सिविल हॉस्पिटल बैरसिया में रोगी कल्याण समिति की बैठक क्षेत्रीय विधायक विष्णु खत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई। बैठक में रोगी कल्याण समिति से संबंधित विभिन्न मुद्दों एवं अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर करवाए जाने पर चर्चा की गई।इस अवसर पर सदस्यगण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ मनीष शर्मा सहित राजस्व विभाग, स्वास्थ्य, नगर पालिका, पंचायत विभाग, विद्युत विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारी सम्मिलित हुए।बैठक में प्रमोद गुप्ता एवं गोपालदास को नए सदस्य के रूप में रोगी कल्याण समिति में शामिल करने की सहमति दी गई। विधायक ने निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर स्थित दुकानों को 7 दिवस के भीतर बकाया राशि जमा करने की अंतिम चेतावनी जारी की जाए। इस अवधि में राशि जमा न करने वाली दुकानों की तालाबंदी किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।अस्पताल परिसर में स्थित सुलभ शौचालय की मरम्मत और इसके ड्रेनेज सिस्टम को ठीक किए जाने के लिए नगर पालिका को निर्देशित किया गया। ओपीडी एवं आईपीडी पंजीयन करने वाली संस्था की कार्य अवधि तीन माह बढ़ाते हुए नए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए।बैठक में क्षेत्रीय विधायक श्री विष्णु खत्री ने कहा कि सिविल अस्पताल बैरसिया इस क्षेत्र का एक प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान है। जहां बड़ी संख्या में मरीजों को नि:शुल्क उपचार मिल रहा है। रोगी कल्याण समिति के माध्यम से इसकी सेवाओं को और बेहतर किए जाने के प्रयास किया जावे।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि सिविल अस्पताल बैरसिया में स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर बेहतर किया जा रहा है। रोगी कल्याण समिति बैठक में पारित निर्णयों के अनुरूप तय समय - सीमा में कार्यवाही की जा रही है। रोगी कल्याण समिति में जमा राशि के फिक्स डिपॉजिट खाते को आगामी एक साल के लिए रिन्यूअल किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment