(भोपाल)सीएमएचओ डॉ. शर्मा द्वारा टीकाकरण सेवाओं का किया अवलोकन

  • 15-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 15 जुलाई (आरएनएस)।मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने मंगलवार को टीकाकरण सत्रों का अवलोकन किया गया। फील्ड भ्रमण के दौरान लार्वा सर्वे गतिविधियों का निरीक्षण भी किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 691 पर आयोजित टीकाकरण सत्र पर ड्यू लिस्ट, एमसीपी कार्ड प्रविष्टि, टीकाकृत बच्चों की जानकारी लेकर टीकाकरण सत्यापन किया गया।आंगनवाड़ी केंद्र के बाहर टायर में लार्वा पाए जाने पर लार्वा नष्ट करवाया गया। साथ ही मलेरिया विभाग की टीम को निर्देशित किया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग का सहयोग लेकर समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को लार्वा फ्री करने की मुहिम चलाई जाए।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाएं एवं बच्चे नियमित रूप से आते हैं । मच्छर जनित रोगों से बचाव के लिए महिला एवं बाल विकास से समन्वय कर आंगनबाड़ी केंद्रों एवं उसके आसपास सघन लार्वा सर्वे एवं विनिष्टीकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment