(भोपाल)सीएम शिवराज की बकतरा में चुनावी सभा: राम जानकी मंदिर में पूजा के बाद जनस को किया संबोधित, कहा- आप ही परिवार हो, आप ही शिवराज हो
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 26 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री सीहोर जिले के बकतरा पहुंचे जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने राम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना की। साथ ही जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशी के लिए वोट अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी कई यादें यहां से जुड़ी हैं। यह मेरी जन्म भूमि है, यह पुण्यभूमि है, ये कर्मभूमि है और यह मातृभूमि है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बकतरा की धरती पर मुझे गर्व है। अपने काम से मैंने आपका, मान, सम्मान और शान पूरे मध्यप्रदेश, देश और दुनिया में बढ़ाया है। आज अपना क्षेत्र पूरे हिंदुस्तान में जाना जाता है। शाहगंज की ग्राम जैत के इसी धरती पर पैदा हुआ और इसी धरती मां के आशीर्वाद के कारण आज इतने ऊपर पहुंच कर काम कर रहा हूं। बचपन से ही आपने प्रेम,स्नेह और आशीर्वाद दिया है। बचपन में जब से होश संभाला शायद मैं खेला-कूदा भी नहीं था। इमरजेंसी में जेल चला गया और उसके बाद लगातार आपके साथ मिलकर संघर्ष करता रहा और आप सभी ने मिलकर मुझे स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद दिया।-आप ही परिवार हो, आप ही शिवराज होमुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने अपने संबोधन के दौरान आगे कहा- आप सब ही मेरा परिवार हो, यही मेरा घर है। आज मैं भाषण देने नहीं आया हूं। मैं तो यह कहने आया हूं कि अब मैं सीधे चुनाव के बाद ही आऊंगा। अपना काम संभालो क्योंकि यहां तुम ही शिवराज हो। एक बार बकतरा की इस पवित्र धरती पर मुझे कहते हुए गर्व है यहां दुकानदार बैठे होंगे। एक समय जब मैं कुछ नहीं था तब दुकान हटाओ अभियान चला था और तब हमने सबको कहा था कि चलो बुधनी घेरेंगे हम बुधनी पहुंच ही नहीं पाए थे। उससे पहले ही एसडीओ आ गए थे तब से लड़ते चले आए हैं।
Related Articles
Comments
- No Comments...