(भोपाल)सीएम शिवराज ने आचार संहिता से पहले खेला बड़ा दाव 225 करोड़ की सौगातों का खोल दिया पिटारा

  • 06-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 6 अक्टूबर (आरएनएस)। शुक्रवार को शिवराज सिंह चौहान के आगमन की सूचना जिला प्रशासन तक पहुंच गई. अब 225 करोड़ के 63 कार्यों का शिलान्यास प्रस्तावित है, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है.आचार संहिता सात या आठ को समय लग सकता हैआचार संहिता के चलते आनन फानन में विकास कार्यों की सूची तैयार की गई है। गुरुवार रात जिला प्रशासन को सीएम के आने की मौखिक सूचना देर रात तक प्रशासन, नगर निगम के अधिकारी इस बात में लगे रहे कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया के महाराज बाड़ा के कार्यक्रम को किस समय बढ़ाया जाए ताकि सीएम शामिल हो सकें। ऐसी भी संभावना है कि इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे.नींव विकास कार्यों में 116 करोड़ की सौगात दी गई हैविकास कार्यों में 116.83 करोड़ के 28 कार्यों का शिलान्यास किया गया है. लोकार्पण में 125.85 करोड़ के 35 कार्य शामिल किये गये हैं। पहले यह प्रस्तावित था कि नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 6 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1 बजे उपनगर ग्वालियर के सागरताल शासकीय मल्टी में करोड़ों रूपये की सौगात देंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर करेंगे। साथ ही गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.आचार संहिता से पहले कई सार्वजनिक पेशकशें की गईंकार्यक्रम में सिंधिया 65 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण करेंगे। जिसमें नवीन तहसील कार्यालय, सार्वजनिक चौक के सौंदर्यीकरण सहित विद्युत कार्य एवं विभिन्न सड़कों का पूजन किया जाएगा। इसके साथ ही सिविल अस्पताल भवन, बिरला नगर प्रसूति अस्पताल की नई बिल्डिंग, 11 संजीवनी क्लीनिक सहित सड़क, बिजली आदि का लोकार्पण किया जाएगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जबलपुर में एक जनसभा को संबोधित कियाजबलपुर में बोले पीएम मोदी, आजादी के बाद नायकों को भुला दिया गयाÓ – कांग्रेस का भ्रष्ट तंत्र नष्ट हो गया है.यह भी पढ़ेंशिलान्यास के साथ ही स्वैच्छिक दान में आचार संहिता लगने के कारण शिलान्यास भी जल्द हो रहा है और माननीय स्वैच्छिक दान की राशि भी जल्द वितरित कर रहे हैं। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की अनुशंसा पर 206 लोगों को 51 लाख से अधिक का स्वेच्छा अनुदान दिया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment