(भोपाल)सीएम से आगे है प्रॉपर्टी के मामले में ये दिग्गज, रिटर्निंग अधिकारी के समझ संपति का ब्योरा देते हुआ खुलासा जानिए डिटेल
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 29 अक्टूबर (आरएनएस)। सीएम से आगे है प्रॉपर्टी के मामले में ये दिग्गज, रिटर्निंग अधिकारी के समझ संपति का ब्योरा देते हुआ खुलासा जानिए डिटेल। जी हां आपकी जानकारी एक लिए बता दे की कटनी में विजयराघवगढ़ से बीजेपी प्रत्याशी बने संजय सत्येंद्र पाठक ने उम्मीदवारों के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपनी और पत्नी निधि पाठक की बेहिसाब संपत्ति का ब्यौरा देते हुए उसे दो अरब 42 लाख बताई गई हैं। और साथ ही उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ और उनकी वाईफ अलकानाथ की कुल प्रॉपर्टी एक अरब 34 लाख बताई है, आइये जानते है आगे पूरी डिटेल।ष्टरू से आगे है प्रॉपर्टी के मामले में ये दिग्गजसाथ ही आपको बता दे प्रदेश के सबसे अमिर नेता संजय पाठक अपना नामांकन पत्र प्रवेश करने के लिए वाइफ निधि पाठक और बेटे यश पाठक के साथ कटनी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। और जिन्होंने गुरु आज्ञा के बाद शुभ मुहूर्त में अपना फॉर्म रिटर्निंग अधिकारी के सामने शपथ लेने के साथ ही नामांकन सेट में अपनी चल-अचल प्रॉपर्टी का ब्यौरा हलफनामा में पेश किया है। लेकिन हलफनामे में दर्शाए गए ब्योरे के अनुसार, संजय पाठक और उनकी पत्नी निधि पाठक 242 करोड़ से अधिक प्रॉपर्टी के मालिक हैं। जिसमें संजय की कुल चल संपत्ति 74 करोड़ 16 लाख 66 हजार 326 रुपये और अचल संपत्ति 60 करोड़ 46 लाख 16 हजार 573 रुपये बताई है।
Related Articles
Comments
- No Comments...