(भोपाल)सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण आवश्यक-कलेक्टर

  • 04-Aug-25 12:00 AM

भोपाल4 अगस्त (आरएनएस)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में कलेक्टर सिंह ने सभी विभागीय कार्यों को तय समयावधि में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही एवं ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक अधिकारी को अपने दायित्व का गंभीरतापूर्वक निर्वहन करना होगा।कलेक्टर ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों शत प्रतिशत निराकरण किया जाए। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।सिंह ने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संगÓ अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन चरणों में संचालित होगा।प्रथम चरण 02 अगस्त से 08 अगस्त तक जिले में देशभक्ति के वातावरण एवं तिरंगे पर केंद्रित सार्वजनिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, रंगोली, तिरंगा सजावट एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ एवं नगर निगम को निर्देशित किया गया है।द्वितीय चरण 09 से 12 अगस्त तक जिले में तिरंगा रैली एवं मानव श्रृंखला का आयोजन किया जाएगा।तृतीय चरण 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होगा, जिसमें घर एवं वाहनों पर तिरंगे फहराना, तिरंगा के साथ सेल्फी अपलोड करने एवं तिरंगे की दृश्यता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।सभी विभागीय अधिकारियों को इस अभियान के अंतर्गत अपने-अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए गए हैं।बैठक में एडीएम भूपेन्द्र गोयल, प्रकाश नायक, अंकुर मेश्राम, सभी एसडीएम एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment