(भोपाल)सीहोर जिले के अमरगढ़, कालियादेव, दिगंबर वाटरफॉल सहित अनेक जोखिम पूर्ण स्थानों पर जाना प्रतिबंधित

  • 17-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 17 जुलाई (आरएनएस)।भोपाल से बड़ी संख्या में पर्यटक सीहोर जिले के आमरगढ़ वाटरफॉल, दिंगबर वाटरफॉल, कालियादेव वाटरफॉल, बुधनी मिडघाट फॉरेस्ट एरिया, कोलार डैम, झोलियापुर बैराज आगमन होता है। बारिश के दौरान इन स्थलों पर जलप्रवाह अचानक तेज हो जाता है, जिससे कई बार सैलानी पानी में बह जाते हैं या फिसलन भरी चट्टानों से गिरकर घायल हो जाते हैं।बीते वर्षों में हुई जनहानि को दृष्टिगत रखते हुए सीहोर कलेक्टर श्री बालागुरू के. द्वारा संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इन जोखिमपूर्ण स्थानों पर नागरिकों तथा सैलानियों का जाना प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने कहा है कि यह प्रतिबंध नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के दृष्टिगत लगाया गया है।सीहोर कलेक्टर बालागुरु के. ने सभी नागरिकों एवं पर्यटकों से वर्षा ऋतु के दौरान जीवन की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इन स्थानों पर नही जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि नागरिकों का जीवन अमूल्य है, सतर्कता और सजगता से ही दुर्घटना को टाला जा सकता है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment