(भोपाल)सी.एण्ड.डी वेस्ट सड़कों पर फेंकने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए
- 10-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल ,10 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाएं और सड़कों पर सी.एण्ड.डी वेस्ट व कचरा/गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जाए। श्रीमती जैन ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराने, सफाई मित्रों की कार्यस्थल पर पूरे गणवेश में उपस्थिति सुनिश्चित कराने, कचरा वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग करने, निर्धारित रूट व समय का पालन न करने वाले कचरा वाहनों एवं अनुपयोगी वाहनों, वाहन चालकों एवं हेल्परों की पृथक-पृथक जोन एवं वार्डवार सूची बनाने, लिटरबिन की सफाई रात्रि में ही कराने, रोड स्वीपिंग की प्रभावी मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त श्रीमती जैन ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर का अवलोकन किया और कचरा वाहनों की मॉनीटरिंग की प्रक्रिया को देखा एवं समझा। समीक्षा के दौरान अपर आयुक्त तन्मय वशिष्ट शर्मा व देवेन्द्र सिंह चौहान, प्रभारी उपायुक्त चंचलेश गिरहारे, सहायक आयुक्त कीर्ति चौहान, प्रभारी मुख्य अभियंता श्री उदित गर्ग सहित स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे। निगम आयुक्त संस्कृति जैन ने शुक्रवार को स्मार्ट सिटी कार्यालय में शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान निगम आयुक्त जैन ने शहर की स्वच्छता संबंधी विभिन्न कार्यों, कचरा प्रबंधन, स्पॉट फाईन, कचरा परिवहन सिस्टम सहित अन्य कार्यों तथा रात्रिकालीन साफ-सफाई व्यवस्था आदि के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त जैन ने रात्रिकालीन साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी ढंग से सुनिश्चित कराने, लिटरबिन रात्रि में ही खाली कराने के निर्देश दिए साथ ही मेकेनाईज्ड रोड स्वीपिंग मशीनों की बेहतर ढंग से मॉनीटरिंग करने और सड़कों की सफाई बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित भी किया। निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि सफाईमित्र केवल जैकेट ही नहीं पहने बल्कि कार्यस्थल पर पूर्ण गणवेश अनिवार्य रूप से पहनकर उपस्थित रहे। निगम आयुक्त जैन ने सड़कों पर सी.एण्ड.डी वेस्ट फेंकने वालों के विरूद्ध सख्त रवैया अपनाने, सी.एण्ड.डी वेस्ट फेंकने वालों को जियो टेग फोटोयुक्त नोटिस जारी करने और सी.एण्ड.डी वेस्ट व उसके कारण बहने वाले सीवेज की मात्रा के अनुसार सीवेज सफाई व सी.एण्ड.डी वेस्ट उठवाने का शुल्क जुर्माना सहित वसूलने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त जैन ने आगामी 15 दिवस में सम्पूर्ण शहर से सी.एण्ड.डी वेस्ट उठवाने हेतु भी निर्देशित किया। निगम आयुक्त जैन ने सफाई के बाद कचरा तुरंत उठवाने के निर्देश दिए साथ ही निर्देशित किया कि कचरा उठवाने की व्यवस्था इस प्रकार सुनिश्चित की जाए कि कहीं पर भी कचरे की ढ़ेरियां दिखाई न दें।निगम आयुक्त जैन ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर का अवलोकन किया और स्क्रीन पर कचरा वाहनों की मॉनीटरिंग की प्रक्रिया को देखा एवं इसके संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने अधिक से अधिक कचरा वाहनों का उपयोग सुनिश्चित करने, निर्धारित रूट व समय का उल्लंघन करने वाले वाहन, वाहन चालक, हेल्पर की सूची तैयार करने, अनुपयोगी वाहनों की सूची बनाने, सफाईमित्रों व वाहन चालकों आदि की कार्यस्थल पर उपस्थिति प्रात: 06:00 बजे हर हाल में सुनिश्चित कराकर सफाई कार्य प्रारंभ कराने, सड़कों से कचरे की ढ़ेरियां शीघ्रता से उठवाने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...