(भोपाल)सुअर पालकों को नगर निगम सीमा से बाहर स्थान आवंटित कर ऋण की सुविधा मिले - आलोक शर्मा

  • 08-Sep-25 12:00 AM

नई दिल्ली/भोपाल 8 सितंबर (आरएनएस)। सांसद आलोक शर्मा ने सोमवार को संसद भवन के एनेक्सी में आयोजित आवासन एवं शहरी विकास मामलों की संसदीय स्थाई कमेटी की बैठक में सहभागिता की। इस दौरान सांसद शर्मा ने कमेटी के अध्यक्ष एम श्रीनिवसुलु रेड्डी का ध्यान शहरों की स्वच्छता की ओर आकर्षित कराते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। जिसे संसदीय स्थाई कमेटी के अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया। सांसद शर्मा ने कहा कि शहरों के अंदर रहवासी कालोनियों सुअर घूमते रहते हैं और गंदगी फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ समाजें सुअर पालन का काम करते हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि इन सुअर पालकों को नगर निगम सीमा के बाहर स्थान आवंटित कर ऋण की सुविधा प्रदान किए जाने की योजना बनाई जाए जिससे शहरों से ये गंदगी हटाई का सके। साथ ही सांसद शर्मा ने शहरों में जगह-जगह सीवर चैंबर खुले रहते हैं। इनमें या तो ढक्कन होते नहीं हैं या फिर टूट जाते हैं। इन खुले चेंबरों से कई बार राहगीरों के एक्सीडेंट हो जाते हैं। सांसद शर्मा ने सुझाव दिया कि इनके स्थायित्व की ठोस योजना बनाई जाए। इसी प्रकार सांसद शर्मा ने कहा कि आज हम स्वच्छता की बात कर रहे हैं लेकिन खुले में शौच अभी भी जारी है। इसे रोके जाने की भी योजना बनाई जाना चाहिए। सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि हम ठोस प्रयासों से ही स्वच्छता के उद्देश्यों की पूर्ति कर सकते हैं। कमेटी के चेयरमैन रेड्डी ने सांसद आलोक शर्मा के सुझावों पर सहमति व्यक्त करते हुए इन्हें स्वीकार कर लिया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment