(भोपाल)सुपर 100 कोचिंग क्लासेस-प्रतिभाशाली बच्चों को मिलेगी मुफ्त कोचिंग और हॉस्टल सुविधा
- 24-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 24 जुलाई (आरएनएस)।आर्थिक तंगी या संसाधनों की कमी के कारण कई प्रतिभाशाली बच्चे अपने सपनों को अधूरा छोड़ देते हैं। ऐसा ना हो इसके लिए मध्यप्रदेश सरकारी सुपर 100 कोचिंग क्लासेस चला रहा है। इस योजना में बच्चों को देश के श्रेष्ठ इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ और मैनेजमेंट संस्थानों में प्रवेश के लिए मुफ्त कोचिंग और हॉस्टल सुविधा मिलती है। जिसकी मदद से कई छात्र पहले ही आईआईटी, एम्स और अन्य प्रमुख कॉलेजों में प्रवेश पा चुके हैं।चयनित छात्रों को भोपाल के शासकीय सुभाष उच्च.मा. विद्यालय और इंदौर के शासकीय मल्हार आश्रम उच्च.मा. विद्यालय में उत्कृष्ट कोचिंग, आधुनिक लैब, स्मार्ट क्लास और करियर काउंसलिंग की सुविधाएं दी जाएंगी।ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 26 जुलाई निर्धारित की गई है। इसके बाद 3 अगस्त 2025 (रविवार) को राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा की प्रथम पाली जेईई और द्वितीय पाली नीट के लिए होगी। परीक्षा केंद्र प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालयों में बनाए गए हैं। परीक्षा शुल्क 200 रुपए तय किया गया है।सुपर 100 योजना में प्रदेश के शासकीय विद्यालयों की कक्षा 10वीं में पढऩे वाले मेधावी छात्रों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। पिछले वर्ष भोपाल और इंदौर के दोनों विद्यालयों में करीब 300-300 छात्रों को प्रवेश मिला था।यह सुविधाएं मिलेंगी मुफ्त चयनित छात्रों को मुफ्त हॉस्टल, उच्चस्तरीय लैब, वर्चुअल क्लासेस और करियर काउंसलिंग की सुविधा मिलेगी।आवेदन से लेकर जानकारी के लिए-आवेदन 222.द्वश्चशठ्ठद्यद्बठ्ठद्ग.द्दश1.द्बठ्ठ पर ऑनलाइन किया जा सकता है।एडमिट कार्ड 222.द्वश्चह्यशह्य.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ या द्वश्चह्यशह्य मोबाइल ऐप से डाउनलोड होंगे।अधिक जानकारी के लिए फोन नंबर 0755-2552106 पर संपर्क किया जा सकता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...