(भोपाल)सूखी सेवनिया में मिले दो बच्चों के शव

  • 10-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 10 जून (आरएनएस)। सूखी सेवनिया इलाके में सोमवार दोपहर एक खदान में दो बच्चों के शव मिले हैं। ये दोनों रविवार सुबह से लापता हो गए थे। 13 साल का मोहित और 9 साल का केशव आपस में कजिन थे। यह बच्चे रविवार सुबह घर से निकले थे, परिजन समझे थे कि हैंडपंप से पानी भरने जा रहे हैं, लेकिन वह कभी लौटे ही नहीं।घटना सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। पिछले छह दिन से मोहित अपनी बुआ के घर आया हुआ था। रविवार सुबह करीब 10 बजे वह केशव के साथ निकला। जब एक घंटे तक भी दोनों घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खुद ही तलाश शुरू कर दी।काफी देर ढूंढने के बाद भी जब कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे दोनों के शव सूखी सेवनिया क्षेत्र में स्थित एक पुरानी खदान के पानी भरे गड्ढे में मिले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भिजवाया।केशव के मामा और मोहित के चाचा कमलेश भारती ने बताया कि बच्चे 10 बजे निकले थे। आधे घंटे बाद से ही उन्हें तलाशना शुरू कर दिया था। खदान के गड्ढे में पत्थर और गिट्?टी पड़ी रहती है, वहां बच्चे कैसे पहुंचे और क्या हुआ यह हम नहीं समझ पा रहे हैं। यह हादसा है या कोई और बात, अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता।सूखी सेवनिया थाना प्रभारी राम बाबू चौधरी ने बताया बच्चे रविवार सुबह से गायब थे। सोमवार दोपहर करीब 1 बजे दोनों के शव खदान में मिले हैं। पोस्टमॉर्टम कराया है और मामले की जांच हर संभावित एंगल से की जा रही है। बच्चों की मौत कैसे हुई, इसका फिलहाल स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment