(भोपाल)सूने घर में दिनदहाड़े चोरी करने वाले आरोपीयों को किया गिरफ्तार
- 04-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 4 जुलाई (आरएनएस)। चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में 24 जून को हुई 60 लाख रुपए की चोरी की वारदात का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला और एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के पास से 18 लाख नकद, 400 ग्राम सोने के जेवर, 2.3 किलो चांदी और चोरी में उपयोग की गई एक्टिवा स्कूटर बरामद की गई है।पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के अनुसार, कृष्णा हाउसिंग सोसाइटी निवासी 65 वर्षीय उर्मिला जैन ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि 24 जून को वह अपने पति के साथ सुबह दुकान गई थीं। जब शाम को घर लौटीं तो मुख्य दरवाजे के ताले टूटे मिले और अलमारी से नकदी व जेवर गायब थे। इस पर चूनाभट्टी थाने में धारा 331(3), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी महिला प्रीति घोषी पहले मोहल्लों में जाकर सूने घरों की रेकी करती थी और फिर अपने गिरोह को चोरी की जानकारी देती थी। उसी सूचना के आधार पर पूरा गिरोह चोरी की योजना बनाता था। इस वारदात में मोहल्ले का एक युवक भी शामिल था, जिससे उन्हें घर की स्थिति की जानकारी थी।गिरफ्तार आरोपी-सन्नी हरवंश (20) – निवासी शबरी नगर, थाना कमला नगरप्रीति घोषी (22) – मूल निवासी सागर, वर्तमान में कोलार रोड, भोपालशीतल पिल्लई – निवासी शबरी नगरएक नाबालिग आरोपी – जिसे बाल संप्रेक्षण गृह भेजा जाएगापुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा, एडीसी अवधेश गोस्वामी, डीसीपी जितेन्द्र सिंह पंवार, एडीसीपी मलकीत सिंह और एसीपी अंजली रघुवंशी के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, आरोपी घटना के बाद शहर से भागने की फिराक में थे, लेकिन समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया।बरामद सामान-18 लाख नकद400 ग्राम सोने के आभूषण2.3 किलो चांदीएक्टिवा स्कूटरउर्मिला जैन ने बताया कि चोरी के बाद पुलिस ने लगातार 24 घंटे की कड़ी मेहनत कर उनका अधिकांश सामान वापस दिला दिया, जिसके लिए उन्होंने पुलिस का आभार जताया।पुलिस को शक है कि गिरोह अन्य चोरी की वारदातों में भी शामिल हो सकता है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।इस कार्रवाई में थाना चूनाभट्टी प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र मौर्य, उदय सिसौदिया, कमलेन्द्र चोचे, लालजी मिश्रा, सुनील गुर्जर, गोविंद सोनाकिया, अभिषेक सिंह, गणेश कुमार, राजेश सेन, बृजकिशोर जादीन, चूनेन्द्र और कपिल कौशिक शामिल रहें।
Related Articles
Comments
- No Comments...