(भोपाल)सेंट अर्नाल्ड अंग्रेजी मध्यम स्कूल में हिंदी चेतना हेतु अभि व्यक्ति का अनूठा आयोजन, हिन्दी की शिक्षिका रेशमा जेम्स पॉल का किया गया सम्मान
- 12-Feb-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 12 फरवरी (आरएनएस)। गीत गागर पत्रिका अब न सिर्फ साहित्यकारों कवियों लेखकों या महानगर बड़े शहरों के साहित्य से जुड़े लोगों तक के साथ अब सुदुर अंचल झाबुआ जिले की स्कूलों तक भी पहुंच रही। मेघनगर की प्रसिद्ध सेंट अर्नोल्ड सीबीएसई स्कूल में विश्व हिन्दी मास का सत्यापन व बसंत उत्सव अभि व्यक्ति साहित्य संस्था के संयोजन में संपन्न हुआ। अभिव्यक्ति साहित्य संस्था व हर्ष फाउंडेशन की स्थानीय इकाई ने हिन्दी चेतना हेतु स्कूल व खंड स्तर निबंध प्रतियोगिता आयोजन किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...