(भोपाल)सेवानिवृत्त थाना प्रभारी की बेटी को दहेज के लिए प्रताडि़त किया

  • 11-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 10 जुलाई (आरएनएस)। सेवानिवृत्त थाना प्रभारी की बेटी ने दहेज प्रताडऩा का केस दर्ज कराया है। आवेदन की जांच के बाद कमला नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए नोटिस जारी किए जाएंगे।कमला नगर थाना प्रभारी निरुपा पांडे के मुताबिक, पीडि़ता की उम्र 31 साल है। उसकी शादी 24 दिसंबर, 2022 में हुई थी। आरोपी पति और उसकी मां कल्पना उपाध्याय दहेज में 35 लाख रुपए की मांग को लेकर उसे प्रताडि़त करते थे। आरोपी परिवार गौतम नगर थाना क्षेत्र स्थित डीआईजी बंगला के पास रहता है। मांग पूरी नहीं करने से नाराज पति और सास ने पिछले दिनों पीडि़ता को घर से बाहर निकाल दिया।पूर्व में पीडि़ता की ओर से महिला थाने में शिकायत की गई थी। जहां पति और पत्नी के बीच काउंसलिंग कराई गई थी। यहां दंपती के बीच कोई बात नहीं बनी। तब पीडि़ता की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की गई। शिकायत की जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जा सकी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment