(भोपाल)सेवा पखवाड़े के तहत कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें-मंत्री काश्?यप
- 18-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 18 सितंबर (आरएनएस)।भोपाल जिले के प्रभारी एवं सूक्ष्?म, लघु और मध्?यम,उद्यम मंत्री चेतन्?य कुमार काश्?यप ने कलेक्?टर एवं अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सेवा पखवाड़े के तहत संचालित होने वाले कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करें। चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता, नमो मेराथन, स्?वच्?छता अभियान, वृक्षारोपण और स्?वास्?थ्?य शिविरों का वृहद स्?तर पर आयोजन हो और प्रतिभागियों को शील्?ड, प्रमाण-पत्र और पुरस्?कार दिये जाए। इन कार्यक्रमों में ज्?यादा से ज्?यादा जनभागीदारी हो।सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों के संबंध में प्रभारी मंत्री से मार्गदर्शन प्राप्?त करने के लिए कलेक्?टर कौशलेन्?द्र विक्रम सिंह, अधिकारियों की टीम के साथ मंत्री निवास पर आए थे। उन्?होंने आगामी 02 अक्?टूबर तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चलने वाले एक-एक कार्यक्रम के बार में काश्?यप से मार्गदर्शन प्राप्?त किया।कलेक्?टर के साथ बैठक में नगर निगम आयुक्?त हरेन्?द्र नारायण सिंह, जिला पंचायत सीईओ इला तिवारी, मुख्?य चिकित्?सा अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी एन.के. अहिरवार सहित अन्?य अधिकारी उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...