(भोपाल)सोमवार को लगभग 100 करोड़ की सौगात के साथ क्षेत्र में पहुंचे विधायक रामेश्वर शर्मा
- 03-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
शहरों की तरह गांवों में भी विकास मेरी प्राथमिकता- रामेश्वरभोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्यप्रदेश में लगातार तेजी से विकसित होते क्षेत्र की पहचान बनाने वाली भोपाल की हुजूर विधानसभा में सोमवार का दिन ऐतिहासिक सौग़ातों भरा रहा। विधायक रामेश्वर शर्मा ने क्षेत्र में सोमवार को 100 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस विकास कार्यों में 79 करोड़ की लागत से फंदा तूमड़ा मार्ग पर एवं फंदा सीहोर मार्ग पर बनने वाले फ्लाईओवर रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया । इन दोनों ब्रिज के निर्माण के साथ तूमड़ा में ट्रांसपोर्टेशन आसान होने से रोजगार और व्यापार के अवसरों के खुलने की संभावना भी बढ़ जाएगी। दोनों ब्रिज के अलावा विधायक शर्मा ने क्षेत्र में ताबड़तोड़ दौरा करते हुए अन्य क्षेत्रों को भी लगभग 48 करोड़ की सौगातें दीं। इस दौरान उन्होंने सड़क, पुलिया, शेड निर्माण, स्वास्थ्य केन्द्र आदि के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि - एक वो समय था जब हुजूर में विकास ढूंढने से नहीं मिलता था और एक आज का समय है जब हुजूर का कोना-कोना विकास की गाथा गा रहा है। आज सड़क, बिजली, पानी से लेकर आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तक हुजूर में हर क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किये जा रहे हैं। अधिकांश क्षेत्र ग्रामीण होने के बावजूद भी आज हुजूर ने विकास के विजन के साथ समृद्धि का मॉडल प्रदेश को दिया है। चाहे गांव हो या शहर, हर ओर बराबर से प्रगति के प्रयास किये हैं। जिसके परिणाम स्वरूप आज हुजूर के सुदूर ग्रामीण इलाकों में लाल बसों की सुविधा मिली है, हर घर नल से जल देने की योजना पर काम किया जा रहा है, शानदार चमचमाती सड़कें गांव की प्रगति के द्वार खोल रही हैं और अब फंदा तूमड़ा मार्ग एवं फंदा सीहोर मार्ग पर बनने वाले दो आरओबी हुजूर के गांवों को शहरों के साथ कदमताल कराएंगे। मैंने हुजूर के हर गांव को शहरों की तर्ज पर सुविधाजनक बनाने का संकल्प लिया है। इस संकल्प की पूर्ति तक मैं शांत नहीं बैठूंगा। *79 करोड़ के 2 आरओबी*विधायक रामेश्वर शर्मा ने तूमड़ा में जिन दो रेल्वे ओव्हर ब्रिज का भूमिपूजन किया उनमें से एक "फंदा से तूमडा मार्ग पर बनाया जाएगा। इस ब्रिज की लागत 41 करोड़ होगी। जिसकी लंबाई 839 मीटर, चौड़ाई 11 मीटर होगी वही दूसरा आरओबी फंदा से सीहोर मार्ग पर बनाया जाएगा, जो की 38 करोड़ की लागत से निर्मित होगा। जिसकी लंबाई 796 मीटर एवं चौड़ाई 15 मीटर होगी । यह दोनों ही ओवर ब्रिज लगभग 1 वर्ष में बनकर तैयार होंगे । इन दोनों ही फ़्लाइओवर के निर्माण से बड़ी ग्रामीण क्षेत्र कि आबादी लाभान्वित होगी साथ ही रेल्वे फाटक खुलने का इंतज़ार नहीं करना होगा। *स्टेट हाइवे की तरह 29 करोड़ से बने बरखेड़ा- तूमड़ा मार्ग का भी लोकार्पण*सोमवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने लगभग 29 करोड़ से नवनिर्मित बरखेड़ा सालम से तूमड़ा मार्ग का लोकार्पण बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिक बंधुओ के साथ किया । श्री शर्मा ने कहा कि सड़क गांवो में सुविधा, रोजगार एवं समृद्धि का द्वार खोलती हैं । गौरतलब है कि उक्त रोड का निर्माण एमपीआरडीसी द्वारा किया गया है । भले ही यह गांव से गांव को जोड़ती हो परन्तु इसका निर्माण स्टेट हाइवे की तरह किया गया है । इस रोड के प्रत्येक जंक्शन अथवा गांवो में बस स्टॉप, पुल पुलियों पर रेलिंग लगाई गई है । आज 49.28 करोड़ से चौपड़ा कलां में होगा आरओबी का भूमिपूजनतूमड़ा एवं फंदा में 2 आरओबी के बाद आज हुजूर के चौपड़ा कलां में भी नवीन आरओबी का भूमिपूजन विधायक रामेश्वर शर्मा के कर कमलों से किया जाएगा। चौपड़ा कलां में लगभग 49.28 करोड़ की लागत से 1.3 किलोमीटर लंबा रेल्वे ओव्हर ब्रिज बनाया जाएगा। इसके भूमिपूजन के साथ ही हुजूर को 2 दिन में 1 अरब से अधिक के आरओबी की सौगात मिल जाएगी।*मेरे हज़ारों भाई बहन पढ़े ओर आगे बढ़े इसलिए मैंने फंदा में कॉलेज खुलवाया, 9 करोड़ से बिल्डिंग भी बनेगी- रामेश्वर शर्मा*फ़्लाइओवर के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि फंदा में सरकारी कॉलेज मैंने अपने हज़ारों भाई बहनों के लिए खुलवाया है वो पढ़ें आगे बढ़ें देश और प्रदेश का नाम रोशन करें यही मेरी मंशा है। फन्दा क्षेत्र में कॉलेज नहीं होने से बच्चों को विशेषकर बेटियों को बहुत परेशानी होती थी उन्हें पढ़ाई छोडऩी पड़ती थी पर अब कोई पढ़ाई नहीं छोड़ेगा सब पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे। श्री शर्मा ने कहा की इसी सत्र से स्कूल की बिल्डिंग में कॉलेज शुरू हो गया है चुनाव के बाद लगभग 9 करोड़ की राशि से भोपाल का सबसे सुंदर कॉलेज फंदा में बनाया जायेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...