(भोपाल)स्कूटर से शराब तस्करी, युवक गिरफ्तार

  • 22-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 22 जुलाई (आरएनएस)। अवैध शराब की तस्करी कर रहे एक युवक को क्राइम ब्रांच ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी एक्सेस स्कूटर से अंग्रेजी शराब की पेटियां सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस ने उसके कब्जे से 66 लीटर अंग्रेजी शराब और एक दोपहिया वाहन जब्त किया है, जिसकी कुल कीमत 1 लाख 84 हजार 600 रुपए आंकी गई है।पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि डीबी मॉल के सामने यश बैंक के पास मैदान में एक युवक झाडिय़ों के पास शराब छिपाकर खड़ा है और एक्सेस स्कूटर से उसकी तस्करी करने वाला है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान हिमांशू सेन उर्फ छोटा लिल्ली (21 वर्ष) निवासी दूध डेयरी चौराहा, बंगला गली, पंचशील नगर, थाना टीटी नगर के रूप में हुई है। आरोपी स्कूटर से शराब की पेटियों को एक-एक कर ले जाने की तैयारी में था। पुलिस को मौके से कुल 08 पेटियों में रखी 88 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिन्हें झाडिय़ों में काली पन्नी से छिपाकर रखा गया था।पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शराब की पेटियां अपने दोस्त सत्यम पाण्डेय के स्कूटर से ले जा रहा था। जब उससे शराब के लाइसेंस के बारे में पूछा गया तो वह कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।पुराना है आपराधिक रिकॉर्ड-थाना हबीबगंज – धारा 294, 324, 325, 506, 34 भादंवि (प्रकरण क्रमांक 452/22)थाना टीटी नगर – धारा 294, 323, 327, 427 भादंवि (प्रकरण क्रमांक 645/23) के तहत मामला दर्ज है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment