(भोपाल)स्कूटी चला रहे बुजुर्ग को आया मिर्गी का दौरा

  • 16-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 16 जुलाई (आरएनएस)। स्कूटी चला रहे एक बुजुर्ग को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह सीधे साइड में खड़ी एक कार से जा टकराए। कुछ देर तक लोग समझ नहीं पाए कि क्या हुआ, लेकिन संयोग से वहां मौजूद एक डॉक्टर की नजर पड़ी और उन्होंने तुरंत स्थिति को समझते हुए बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाया। यह पूरी घटना आसपास के लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।भोपाल के गैस्ट्रो सर्जन डॉ. अभिजीत देशमुख इकबाल मैदान से होते हुए चिरायु अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर बुजुर्ग पर पड़ी। उस वक्त बुजुर्ग को मिर्गी का दौरा पडऩा शुरू ही हुआ था। ऐसे में वे तत्काल बुजुर्ग के पास पहुंचे और उनको पकड़ा, जिससे चालू स्कूटी में गलती से एक्सीलेटर से रेस ना दे दें या बुजुर्ग सड़क पर ना गिर जाएं।उन्होंने स्थिति का अंदाजा लगाते हुए, पहले बुजुर्ग के स्थिर होने का इंतजार किया। क्योंकि मिर्गी के दौरे को बीच में रोका नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे में आसपास खड़े लोगों को पैनिक की स्थिति नहीं बनने देनी चाहिए। जैसे ही बुजुर्ग की स्थिति काबू में आई, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया।डॉ. देशमुख ने बताया कि अस्पताल में जांच और काउंसलिंग के दौरान पता चला कि बुजुर्ग को बीमारी की पहले से जानकारी थी। वे इसे लाइलाज बीमारी मान रहे थे। जिसके कारण दवा भी नहीं खा रहे थे। यही कारण है कि उन्हें अचानक तेज धूप निकलने पर दौरा पडऩे लगा।उन्होंने बताया कि मिर्गी का दौरा कई कारणों से ट्रिगर हो सकता है, उसमें से एक अचानक तेज रोशनी के संपर्क में आना भी है। इन दिनों बादल छटने पर अचानक तेज धूप आ जाती है, जो मिर्गी के मरीजों में दौरा का कारण बन सकती है।मिर्गी से ग्रसित व्यक्ति को नियमित दवा का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा पानी, आग और ड्राइविंग के वक्त अतिरिक्त सावधानी रखना चाहिए। भोपाल में ही ऐसे केस हैं, जिसमें घर में खाना बनाती महिला को दौरा पड़ा और वो गरम तेल से जल गई। वहीं, एक अन्य मामले में एक युवक को सीढिय़ां उतरे समय दौरा पड़ा और गिरने से ब्रेन में चोट आई। जिससे उन्हें पैरालिसिस हो गया।डॉ. देशमुख ने बताया कि भारत में लगभग 1000 में 5 लोग मिर्गी से पीडि़त हैं। हर साल लगभग 10 लाख नए मामले सामने आते हैं। समय पर इलाज और जागरूकता से इस बीमारी पर काबू पाना संभव है।मिर्गी एक ब्रेन डिजीज है। इसमें हमारी नर्व सेल्स की सिग्नलिंग पावर प्रभावित होती है। ऐसा ब्रेन सेल्स डैमेज होने के कारण होता है। इसके कारण ब्रेन सेल्स असामान्य इलेक्ट्रिक सिग्नल बनाने लगती हैं, इसलिए दौरे पड़ते हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment