(भोपाल)स्कूली वाहनों पर आरटीओ की सख्त कार्यवाही, बिना परमिट-फिटनेस के चल रहीं 5 बसें जब्त

  • 26-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 26 जून (आरएनएस)।स्कूल बसों की अनियमितताओं को लेकर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) भोपाल ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को नर्मदापुरम रोड पर विशेष चेकिंग अभियान के दौरान माउंट कार्मल और केएम कॉन्वेंट स्कूल समेत कई स्कूल बसों की जांच की गई। इस दौरान बिना परमिट और फिटनेस के दौड़ रही 5 बसें जब्त की गईं। ये सभी वाहन जब्त कर आरटीओ कार्यालय में खड़े कर दिए गए हैं।इसके अलावा तीन अन्य बसों से बिना पीयूसी और चालक के पास वैध लाइसेंस न होने पर 25,000 रुपए का शमन शुल्क वसूला गया। आरटीओ अमले ने मौके पर ही दस्तावेजों की बारीकी से जांच की और जिन वाहनों में भारी खामियां पाई गईं, उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की।आरटीओ जितेंद्र शर्मा ने इस संबंध में कहा, बच्चों की सुरक्षा से जुड़ी स्कूल बसों के दस्तावेज जैसे फिटनेस सर्टिफिकेट, परमिट और बीमा की अनदेखी गंभीर अपराध है। यह सीधे तौर पर बच्चों की जान से खिलवाड़ है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।Óशर्मा ने यह भी स्पष्ट किया कि परिवहन विभाग आने वाले दिनों में और भी सख्त चेकिंग अभियान चलाएगा। जो वाहन नियमों के विपरीत पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि पिछले 13 दिनों में आरटीओ विभाग ने कुल 15 स्कूल बसों के खिलाफ कार्रवाई की है। इन सभी बसों के पास न तो वैध परमिट था और न ही फिटनेस संबंधी दस्तावेज।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment