(भोपाल)स्कूल बैग का वजन तौलने पहुंचे कांग्रेसी
- 15-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 15 जुलाई (आरएनएस)।मंगलवार को कांग्रेस नेताओं ने स्कूल पहुंचकर बच्चों के बैग का वजन चेक किया। उन्होंने तौल कांटे पर बैग रखकर देखा। एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी, अभिनव बरोलिया, कुंदन पंजाबी और विक्रम चौधरी ने आरोप लगाया कि 16 जून से प्रदेश में स्कूल बैग के वजन को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किया जाने वाला जागरुकता अभियान एक माह बीत जाने के बाद भी केवल कागजों और आदेशों में ही चल रहा है।शिक्षा माफियाओं ने कमीशन के लालच में न सिर्फ निजी स्कूलों बल्कि शासकीय स्कूलों को निशाना बनाया हुआ है। इनमें सीएम राइज स्कूल भी शामिल हैं।विवेक त्रिपाठी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर शासकीय पीएमश्री स्कूल और निजी स्कूल के छात्र भी शासन के निर्धारित मापदंडों से कई गुना अधिक वजन के स्कूल बैग ढोने को मजबूर हैं।छोटे बच्चों के नाजुक कंधों पर अत्यधिक वजन लादने की वजह से कई बच्चे पढ़ाई और खेलकूद की उम्र में ही डॉक्टर और अस्पताल के चक्कर लगाने को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार, प्रशासन और बाल आयोग पर इस गंभीर विषय पर मूक दर्शकÓ बने रहने का आरोप लगाया।विवेक त्रिपाठी ने आरोप लगाया कि शिक्षा माफिया अनावश्यक किताबों की खरीद में कमीशनखोरी के लालच में छात्रों के जीवन और स्वास्थ्य के साथ खुला खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शासकीय स्कूलों में मुफ्त मिलने वाली किताबों के वितरण में भी नियमों का उल्लंघन चिंताजनक है।मध्यप्रदेश के सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त स्कूलों में अब छात्रों के स्कूल बैग का वजन निर्धारित सीमा में रखना अनिवार्य होगा। लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किया गया है, जो स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के दिशा-निर्देशों के अनुसार है।
Related Articles
Comments
- No Comments...