(भोपाल)स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए स्मार्ट एमपीसीजेड मोबाइल ऐप हुआ लांच
- 11-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 11 जून (आरएनएस)। ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड द्वारा अपने सभी स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए स्द्वड्डह्म्ह्ल रूक्कष्र्टं मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है। यह ऐप कंपनी के पोर्टल पर उपलब्ध क्?यूआर कोड और गूगल प्ले स्टोर से दिए गए लिंक द्धह्लह्लश्चह्य://श्चद्यड्ड4.द्दशशद्दद्यद्ग.ष्शद्व/ह्यह्लशह्म्द्ग/ड्डश्चश्चह्य/स्रद्गह्लड्डद्बद्यह्य?द्बस्र=ष्शद्व.द्वश्चष्5.ष्शठ्ठह्यह्वद्वद्गह्म्ड्डश्चश्च को ओपन करके भी डाउनलोड किया जा सकता है।मंत्री तोमर ने ऐप की विशेषताएं बताते हुए कहा है कि इससे ?बिजली खपत प्रोफाइल और अकाउंट की जानकारी देखने की सुविधा रहेगी।? ?साथ ही उपभोग पैटर्न की जानकारी भी मिलती रहेगी। ?कंज्यूमर आईडी को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से जोड़कर ऐप का उपयोग किया जा सकेगा। ऐप से एक ओर जहां ?बिजली कटौती की सूचनाएँ प्राप्त होती रहेंगी, वहीं उपभोक्?ता को ?अपने मीटर की स्थिति की जाँच करने में भी आसानी होगी। उपभोक्?ता द्वारा कितनी ?बिजली उपयोग की गई है, इसकी रिपोर्ट देखने के साथ ही स्?मार्ट मीटर ऐप के जरिए ?उपभोक्?ता सेवा केन्?द्र 1912 से संपर्क करने की सुविधा भी मिलेगी।ऐप कैसे करें डाउनलोड-एप को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ?गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा इसके बाद ?सर्च बार में टाइप करना होगा। फिर एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। जब यह पूरी तरह से इंस्?टाल हो जाए तो ? ऐप को खोलें और अपनी कंज्यूमर आईडी तथा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। जैसे ही आप यह प्रक्रिया पूरी करते हैं तो एक ?ह्रञ्जक्क आपके मोबाइल पर आएगा इसे दर्ज करके ऐप को लॉगिन किया जा सकेगा।
Related Articles
Comments
- No Comments...