(भोपाल)स्मार्ट मीटर पूरी तरह पारदर्शी और सटीक, असंतुष्ट हैं तो चेक मीटर लगवाएं

  • 20-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 20 अगस्त (आरएनएस)।मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में अब तक 3 लाख 52 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर स्?थापित कर दिये गये हैं। स्?मार्ट मीटर की स्?थापना के दौरान कंपनी द्वारा पुराने मीटरों को बदला जा रहा है और उपभोक्?ता परिसरों में नये स्?मार्ट मीटर स्?थापित किये जा रहे हैं। इस दौरान जो उपभोक्?ता असंतुष्?ट हैं उनके परिसरों में चेक मीटर भी स्?थापित किए जा रहे हैं, ताकि दोनों मीटरों की खपत का मिलान किया जा सके। कंपनी ने कहा है कि अभी तक कंपनी कार्यक्षेत्र के अलग-अलग स्?थानों पर कुल 7 हजार 39 चेक मीटर स्?थापित किए जा चुके हैं। हालाकि जहां-जहां भी चेक मीटर लगाए गए हैं, वहां पर रीडिंग में कोई अंतर नहीं पाया गया है। सभी उपभोक्?ता स्?मार्ट मीटर की रीडिंग से संतुष्?ट हैं।मध्?य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बताया कि उपभोक्?ताओं की मांग पर अभी तक भोपाल शहर में 3219, भोपाल ग्रामीण में 14, बैतूल में 22, नर्मदापुरम में 112, रायसेन में 70, राजगढ़ में 01, सीहोर में 1048, विदिशा में 857, अशोक नगर में 17, भिण्?ड में 26, ग्?वालियर शहर में 561, दतिया में 31, गुना में 844, ग्?वालियर ग्रामीण में 96, हरदा में 43, मुरैना में 50, श्?योपुर में 22 और शिवपुरी में 6 चेक मीटर लगाए गए हैं। अभी तक स्?मार्ट मीटर तथा चेक मीटर की रीडिंग में शत- प्रतिशत समानता पाई गई है।कंपनी ने कहा है कि स्मार्ट मीटर में बगैर किसी मानवीय हस्तक्षेप के स्वचलित तरीके से बिजली की खपत दर्ज होती है, जिसकी जानकारी उपभोक्ता किसी भी समय मोबाइल पर उपाय (क्कड्ड4) एप के माध्?यम से प्राप्त कर सकता है। उपभोक्ताओं के परिसर पर मीटर लगाने के पहले विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 100 प्रतिशत स्मार्ट मीटरों की एन.ए.बी.एल लैब में टेस्टिंग करवाई जा रही है। कंपनी ने कहा है कि जहाँ भी चेक मीटर लगाये गये हैं, वहाँ उपभोक्ताओं द्वारा स्मार्ट मीटर और चेक मीटर की रीडिंग में अंतर की कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। जिन उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर की रीडिंग से शिकायत है वो स्मार्ट मीटर के साथ चेक मीटर लगवा सकते हैं। इसके लिए उन्?हें अपने जोन अथवा वितरण केन्?द्र में आवेदन करना होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment