(भोपाल)स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ाÓÓ के अंतर्गत 1724 निगम कर्मचारियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

  • 30-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 30 सितंबर (आरएनएस)। भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रव्यापी अभियान स्वच्छता ही सेवा-2025ÓÓ के तहत स्वच्छता एवं स्वच्छता हेतु सामूहिक भागीदारी को बढ़ावा देने संबंधी गतिविधियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के समस्त नियमित, विनियमित, दैनिक वेतन भोगी सहित सीवेज शाखा से संलग्न सफाई मित्रों तथा डोर-टू-डोर कचरा वाहनों के चालकों एवं श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में सोमवार एवं मंगलवार को क्रमश: निगम के जोन क्र. 09, 11, 12, 13, 17 एवं जोन क्र. 14, 15, 16, 18 तथा 19 के 1724 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वच्छोत्सव-2025ÓÓ के तहत दिनांक 25, 26, 29 एवं 30 सितम्बर 2025 को पृथक-पृथक जोनों में आयोजित शिविरों में कुल 3026 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जोन क्र. 14, 15, 16, 18 तथा 19 स्थित संजीवनी क्लीनिकों में उक्त जोन कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों एवं इन जोनों के अंतर्गत आने वाले वार्डों के सफाई मित्रों, डोर-टू-डोर कचरा वाहनों के चालकों एवं श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में जोन क्र. 14 में 149, जोन क्र. 15 में 335, जोन क्र. 16 में 99, जोन क्र. 18 में 96 तथा जोन क्र. 19 के 225 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। निगम द्वारा सोमवार, 29 सितम्बर 2025 को आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में जोन क्र. 09, 11, 12, 13 एवं 17 के संबंधित वार्ड एवं जोन क्षेत्र में स्थित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक/शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उक्त जोन कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों, सीवेज शाखा के सफाई मित्रों व डोर-टू-डोर कचरा वाहनों से संलग्न चालकों एवं श्रमिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस प्रकार स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा स्वच्छोत्सव-2025ÓÓ के तहत निगम के सभी 21 जोनों के 3026 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों/स्वच्छता मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें उपचार हेतु समुचित सलाह भी दी गई और औषधियां भी वितरित की गई।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment