(भोपाल)स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता रैलीÓÓ का किया शुभारंभ

  • 02-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 2 अक्टूबर (आरएनएस)। महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर मालती राय ने बी.एच.ई.एल. महात्मा गांधी चौराहा स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता रैली का झण्डी दिखाकर शुभारंभ भी किया।महात्मा गांधी की जयन्ती के अवसर पर सोमवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व महापौर मालती राय ने भेल के महात्मा गांधी चौराहा पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत स्वच्छता जागरूकता हेतु आयोजित बाईक रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पार्षद सुरेन्द्र बाड़ीका, पूर्व पार्षद वी.एस.कठैत सहित भारतीय मजदूर संघ व हैवी इलेक्ट्रिकल्स वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment