(भोपाल)स्वच्छ शहर जोड़ीÓÓ के रूप में नगर निगम भोपाल एवं नगर पालिका बैरसिया के बीच हुआ एमओयू साईन

  • 27-Sep-25 12:00 AM

भोपाल,27 सितंबर (आरएनएस)। स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण की निरंतर प्रगति के आधार पर भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा स्वच्छ शहर जोड़ीÓÓ के रूप में एक अभिनव पहल प्रारंभ की जा रही है। इस पहल के तहत नगर पालिक निगम, भोपाल एवं नगर पालिका बैरसिया के मध्य निर्धारित मानकों अनुसार कार्य करने हेतु एमओयू पर शनिवार को महापौर मालती राय एवं बैरसिया नगर पालिका अध्यक्ष तनुश्री कुलदीप राठौर, निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन व सीएमओ नगर पालिका बैरसिया की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।इस अवसर पर केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहरलाल खट्टर एवं प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने वीडियो कांफ्रेेसिंग के माध्यम से दिये गये संबोधन को भी सुना। इस दौरान अपर आयुक्तद्वय तन्मय वशिष्ठ शर्मा व देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद के सदस्यआर.के.सिंह बघेल व नगर निगम भोपाल एवं नगर पालिका बैरसिया के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।देश के सबसे स्वच्छ शहरों द्वारा अपनाये गये व्यापक दृष्टिकोण के प्रभाव को वृहद स्तर पर लागू करने और मेंटर और मेंटी शहरों के बीच मार्गदर्शन पीयर लर्निंग और सहयोगात्मक कार्यवाही संस्थागत रूप में करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई स्वच्छ शहर जोड़ीÓÓ के एमओयू पर हस्ताक्षर निगम के कांफ्रेंस हॉल में किये गये। इस अभिनव पहल के तहत नगर निगम भोपाल मेंटर (संरक्षक) के रूप में कचरा पृथक्कीकरण और परिवहन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्वच्छता तक पहुंच, उपयोगित जलप्रबंधन, मशीनीकृत डीस्लर्जिंग और सफाई कर्मियों हेतु सुविधाएं स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता, नागरिक प्रतिक्रिया तथा शिकायत निवारण प्रणाली जैसे आठ बिन्दुओं पर मेंटी (प्रशिक्षु) नगर पालिका बैरसिया को सहयोग करेगा।स्वच्छ शहर जोड़ीÓÓ पहल में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022-23 और 2024 में प्रथम तीन रैंक में शामिल शहर, स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में जनसंख्या श्रेणियों में शामिल शीर्ष तीन शहर तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में राज्य के व प्रोमिसिंग शहरों को मेंटर शहर के रूप चयनित किया गया है जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण की नवीनतम रैंक में सबसे कमजोर प्रदर्शन करने वाले शहर का मेंटी के रूप में चयन कर इससे भौगोलिक निकटता रखने वाले मेंटर शहर की जोड़ी बनाना निर्धारित किया गया है। इसी मापदण्ड के अनुसार भोपाल और बैरसिया को स्वच्छ शहर जोड़ी के रूप में चयनित किया गया है। इस पहल के तहत पांच चरणों पर आधारित कार्ययोजना भी तैयार की गई है। इसके माध्यम से मेंटर शहरों की वेस्ट प्रेक्टिसेस, स्वच्छता हेतु उत्कृष्ट प्रयासों, दर्शनीय स्वच्छता, पीयर लर्निंग व सहयोगात्मक कार्यवाही को संस्थागत रूप देते हुए मेंटर शहर के अनुभव से लाभ लेकर मेंटी शहर स्वच्छता में बेहतर सुधार करेंगे और जिसका मूल्यांकन स्वच्छ सर्वेक्षण 2025-26 में किया जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment